Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
26-Dec-2022 04:31 PM
By
MOTIHARI: मोतिहारी में Filpkart कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने 5 लाख 79 हजार 898 रुपये लूट लिया था। इस लूटकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के चार घंटे के भीतर इस मामले का उद्भेदन किया। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा। जिनके पास से 4 लाख 90 हजार 280 रुपया बरामद किया गया।
दोनों अपराधियों के पास 4 पिस्टल, एक कट्टा,13 जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक टाटा टियागो कार, फ्लिप कार्ट के दफ्तर से लूटा गया काला रंग का बैग और तीन पार्सल भी जब्त किया गया है। अपराधियों को पकड़ने वाले चिरैया थाना गश्ती दल के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को एसपी डॉ. कुमार आशीष 10 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत करेंगे। इन पुलिस कर्मियों को होने वाले अपराध गोष्ठी में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एसआईटी के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट पर फ्लिप कार्ट कंपनी के दफ्तर में घुसकर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नगर थाना क्षेत्र के कोलूहरवा चौक स्थित फ्लिप कार्ट कंपनी के दफ्तर में घुसकर पांच अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 5 लाख 79 हजार 898 रुपया लूट लिया था। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और वायरलेस के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों को गहन वाहन जांच का आदेश दिया गया।
जांच में जुटी एसआईटी ने चार घंटे के भीतर इस गैंग के दो अपराधी को लूट की राशि के साथ चिरैया ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया। लेकिन अभी भी तीन अपराधी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान राजाबाजार थाना नगर के अभिषेक और तुरकौलिया के पाठक टोली पठखोलियां निवासी रूपेश के रूप में हुई है।
एसआईटी टीम में अरुण कुमार गुप्ता, अनु०पु०पदा०, सदर.. पु०नि० विश्वमोहन चौधरी, थानाध्यक्ष, नगर थाना, अ०नि अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी, तकनीकी शाखा, सिपाही कुमार विरजीवी, तकनीकी शाखा (स) सिपाही नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा, राजेश कुमार, अनु०पु०पदा०, सिकरहना 2. पु०नि० जयप्रकाश सिंह, ढाका अंचल, पु०अ०नि०सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, चिरैया थाना, मु0अ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, चिरैया थाना,चौकीदार- अनवर आलमा, गृहरक्षक-रामप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह और दिनेश प्रसाद शामिल थे।