लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
23-Jul-2021 08:28 PM
By SABNAM KHAN
KISHANGANJ : किशनगंज में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र सहित कई सर्टिफिकेट बनाया जा रहा था। एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।
किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। शहर के जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक दुकान में शुक्रवार को छापेमारी की गयी। जिला परिषद कार्यालय के पास मुकेश कंप्यूटर नाम से चलाए जा रहे दुकान से पुलिस ने कुछ प्रमाण पत्र, दस्तावेज व अन्य कागजात जब्त किया है।
कंप्यूटर की दुकान से जो प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। उसमें योजना एवं विकास विभाग उप जिला अस्पताल खड़गपुर का पता अंकित है।पकड़े गए कम्प्यूटर कर्मी के द्वारा फर्जी तरीके से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाने की बात सामने आयी है। प्रमाण पत्र में जिस स्टाम्प का मोहर अंकित है। उसके भी नकली होने की आशंका जतायी जा रही है।
एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार छापेमारी की गयी। सीमांचल का इलाका होने की वजह से यह भी संभावना है कि फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल घुसपैठिए भी कर सकते हैं। इसलिए गहन जांच की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार साह, जुनेद आलम और राकेश कुमार शामिल हैं ।
बरामद पत्र में उप जिला अस्पताल खड़गपुर का पता अंकित है। वहीं मध्यप्रदेश के नाम से भी सर्टिफिकेट बरामद हुआ है। दुकान से इसी तरह से उम्र प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे। जांच यह भी पाया गया है कि नियमानुसार दूसरे स्थान का जन्म प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। जो प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं वो भी फर्जी लग रहे हैं।
पकड़े गए चारो युवकों से पूछताछ की जा रही है। वे कितने वर्षों से इस काम को अंजाम दे रहे थे। अब तक कितने लोगों का प्रमाण पत्र बनवाया गया था। फर्जीवाड़े के इस खेल में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं। पुलिस इसकी जांच कर है। कार्रवाई के बाद फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है।