ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बेटियों के सामने मां का कत्ल करने वाला साधु गिरफ्तार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बेटियों के सामने मां का कत्ल करने वाला साधु गिरफ्तार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

27-Nov-2021 04:57 PM

By

BAGAHA: आखिरकार हत्यारा साधु पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साधु की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। चौतरवा पुलिस ने मोती लाल यादव उर्फ साधु को गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई वे साधु को देखने थाने पर पहुंच गये। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। साधु की गिरफ्तारी से लोग काफी खुश दिखे और कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कही। वही गिरफ्तार साधु को भी अपनी करतूतों पर अफसोस है उसने कहा कि हां मैंने गुनाह किया है..मैं गुनाहगार हूं... 


बता दें कि यह वही साधु है जिसने एकतरफा प्यार में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी थी। मृतका की दोनों बेटियों के सामने ही उसने हत्या की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। 23 सितंबर की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद साधु फरार हो गया था और गांव में छिपकर ग्रामीणों को डराया धमकाया करता था और जान से मारने की धमकी दिया करता था।


 साधु का खौफ ऐसा था कि ग्रामीणों ने ग्राम रक्षा दल का गठन किया था। यह रक्षा दल साधु से लोगों की सुरक्षा कर रहे थे और रतजग्गा कर रहे थे। वही पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। लगातार छापेमारी की जा रही थी लेकिन साधु अपना हुलिया बदलकर पुलिस को भी धोखा दे रहा था। उसने अपने बाल और दाढ़ी तक हटा दिए थे। आए दिन साधु लोगों को जान से मारने की धमकी दिया करता था। कभी गन्ने के खेत में घुसकर लोगों को धमकी देता था तो कभी पेड़ों के पीछे छिपकर लोगों को जान से मारने की बात कहता था। 


लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल था। घर का कोई भी सदस्य जब खेत में जाता था तब अपने साथ घर के अन्य सदस्यों को भी ले जाता था। सुरक्षा को लेकर उनके हाथों में टार्च और लाठी डंडा भी रहता था। साधु का आतंक महिला की हत्या के बाद ज्यादा हो गया था। चर्चित व्याधा हत्याकांड में वह मुख्य आरोपी था। इस मामले में कुछ सालों तक जेल में रहा फिर गवाह नहीं मिलने के कारण वह बरी हो गया। 


उसके बाद वह एक महिला के साथ एकतरफा प्यार करने लगा और महिला द्वारा शादी से इनकार करने पर उसने महिल की दोनों बेटियों के साथ उसका गला काट दिया। महिला की हत्या के बाद वह फरार चल रहा था वह ग्रामीणों के लिए सरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी वहां से हुई जहां उसने महिला की निर्मम हत्या की थी।