Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा..जब देश को उनकी जरूरत होती है, तब सशरीर वो गायब हो जाते हैं परशुराम जयंती पर छातापुर में भव्य ब्राह्मण सम्मेलन कल, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण Bihar Land News: एक क्लिक पर मिलेगी भू-अर्जन से जुड़ी हर जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया MIS पोर्टल Bihar Land News: एक क्लिक पर मिलेगी भू-अर्जन से जुड़ी हर जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया MIS पोर्टल Pahalgam Terror Attack: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करेगा तुर्की, भिखारियों की आखिरी उम्मीद भी टूटी Bihar Crime News: किडनैप किराना कारोबारी को पुलिस ने किया बरामद, बदमाशों ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती कई वर्षों से फरार 20 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शिवनाथ पासवान गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
24-Apr-2024 08:38 PM
By Mayank Kumar
PATNA: दहेज हत्या पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पटना के बिहटा में महज एक कट्ठा जमीन और 10 लाख कैश के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद शव को बालू में दफनाकर ससुरालवाले फरार हो गये। इस घटना के मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
मृतका की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्व. रमेश राय की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने बालू घाट पर आकर बालू में दफनाई गयी महिला की लाश को बरामद किया। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार है बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्व. रमेश राय की पुत्री सोनी कुमारी की शादी 2 वर्ष पहले बिहटा के लेखन टोला गांव निवासी छोटन राय का पुत्र धीरज कुमार से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी।
लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद से ससुराल वाले एक कट्ठा जमीन और 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। जिसे लेकर विवाहिता की आए दिन पिटाई करते थे। जिसके बाद 23 अप्रैल को मृतका के भाई धीरज कुमार ने थाने में ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव हो गायब कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इसी दौरान बिहटा के सुरौंदा बालू घाट के पास महिला का शव दफनाए जाने की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका की लाश को बालू से निकाला। मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है।
परिवार के लोगों शव की पहचान की। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि घटना के बाद से मृतका के पति और ससुरालवाले फरार हो गये। इधर पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि कल मृतका के भाई ने थाने में आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इसी दौरान 24 की सुबह पुलिस की सूचना मिली की सुरौंधा बालू घाट के पास एक महिला का शव दफनाया गया है। महिला की पहचान कर ली गई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। घटना के बाद फरार मृतका के पति और ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।