ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

दूसरे दिन भी होटल मौर्या में ED की रेड, नकदी-जेवर के साथ शराब की बोतलें बरामद

दूसरे दिन भी होटल मौर्या में ED की रेड, नकदी-जेवर के साथ शराब की बोतलें बरामद

27-Mar-2023 07:37 AM

By First Bihar

PATNA : ईडी की टीम ने लगातार दूसरे दिन राजधानी पटना के बड़े होटलों में शामिल मौर्या होटल के मालिक के ठिकानों पर रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम को दूसरे दिन की छापेमारी में काफी नकदी सोने-चांदी के जेवरात के साथ 14 शराब की बोतलें बरामद की हुई है। बताया जा रहा है कि ईडी कि यह कार्रवाई फेमा (फारेन मैनेजमेंट एक्ट )के तहत की गई है।


वही उनके ठिकानों पर शराब की बोतलें मिलने पर अब उत्पाद विभाग की टीम भी जांच करने को पहुंची है। ईडी की रेड में बरामद हुई शराब की बोतलों को रूपसपुर थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसको लेकर रूपसपुर थाने में मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।शराब की बोतल मिलने के बाद पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भी मौर्या होटल सहित इसके मालिक के परिसरों को खंगाला, पर शराब की बरामदगी नहीं हुई।  


बताया जा रहा है कि, मौर्या होटल के मालिक आदित्य प्रकाश सिन्हा के घर से सुला ब्रांड की 14 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। इसे इडी ने रूपसपुर पुलिस के हवाले किया। मामले में रूपसपुर पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम 2018 की धारा 30 ए के तहत मामला दर्ज किया है। पटना के सहायक उत्पाद आयुक्त किशोर साह ने बताया कि इडी से मिली सूचना के बाद पटना उत्पाद विभाग की टीम ने मौर्या होटल सहित उनके मालिक के घर पर काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन वहां से शराब या किसी नशीले पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई। 


 मालूम हो कि, इससे पहले ईडी की प्रयागराज टीम ने बनारस जीआरपी की एक सूचना के बाद पटना के मौर्या होटल, आरा गार्डन स्थित होटल मालिक के आवास साथ-साथ होटल कारोबारी के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर रेड मारी थी। पटना के संबंधित होटल कारोबारी ने अपने स्टाफ जिसका नाम गौतम मुखर्जी बताया जा रहा है, उसे एक कार्य सौंप कर बनारस भेजा था। संबंधित कर्मचारी पत्नी के साथ बनारस गया, जहां से लौटने के क्रम में बनारस कैंट स्टेशन पर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। जब इसे सुलझाने जीआरपी भी पहुंची तो  पूछताछ के दौरान गौतम की पत्नी ने पति के पास नौ हजार अमेरिकी डालर होने की बात कही। 


आपको बताते चलें कि, जीआरपी ने यह डालर बरामद भी कर लिये और इसकी सूचना ईडी को दे दी। प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अपनी टीम को बिहार रवाना किया। इस दो दिन लगातार छापेमारी में कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं, जिसे टीम अपने साथ ले गयी है. इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।