ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

दूल्हे के साथ हो गया धोखा, दुल्हन ने कर दिया बड़ा खेला, खाली हाथ लौटी बारात, जानिये क्या है पूरा मामला?

दूल्हे के साथ हो गया धोखा, दुल्हन ने कर दिया बड़ा खेला, खाली हाथ लौटी बारात, जानिये क्या है पूरा मामला?

07-Dec-2024 01:08 PM

By First Bihar

DESK: आजकल लोग सोशल मीडिया पर ही प्यार कर बैठते हैं। धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच जाती है। लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिलती। कभी-कभी सोशल मीडिया पर हुए प्यार में बड़ा धोखा भी नसीब हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जालंधर के मंडियाला के रहने वाले दीपक के साथ जो एक महीने पहले ही दुबई से घर लौटा था। दुबई में रहने के दौरान उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मट इंस्टाग्राम पर पंजाब के मोगा की रहने वाली मनप्रीत कौर नाम की लड़की से दोस्ती हो गयी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दिल हो गयी। 


बात शादी तक पहुंच गयी। इंस्ट्राग्राम पर 3 साल की दोस्ती के दौरान दीपक ने मनप्रीत से मुलाकात भी नहीं की थी। दोनों एक दूसरे का सामने से चेहरा भी नहीं देख पाये थे। लेकिन फिर भी दोनों के बीच सोशल मीडिया वाला प्यार कूट-कूट कर भरा हुआ था। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर ही दोनों ने शादी भी तय कर ली थी। पहले 2 दिसंबर को शादी की बात थी तब लड़की मनप्रीत ने दीपक से कहा कि उनके पापा की तबीयत ठीक नहीं हैं इसलिए 6 दिसंबर शादी करेंगे। 


पंजाब के मोगा में लड़की ने रोज गार्डन पैलेस भी बुक किये जाने की बात दीपक को बताई। दीपक ने कहा कि लड़की ने 50-60 हजार रुपये भी खर्चे के लिए मंगवाए। लेकिन जब वह 150 बाराती लेकर मोगा पहुंचा तब पता चला कि मोगा में रोज गार्डन पैलेस नाम का कोई होटल ही नहीं है। जब दीपक ने लड़की को कॉल किया तो उसने कहा कि आप रुको, हम आ रहे हैं। इसके बाद मनप्रीत ने फोन बंद कर दिया। दूल्हा करीब 150 बरातियों के साथ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करता रहा लेकिन कोई नहीं पहुंचा। दीपक को लग गया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो गया है और यह धोखा किसी और ने  नहीं बल्कि जिससे उसने प्यार किया और जिससे शादी करने जा रहा था उसी ने उसके साथ बड़ा खेला कर दिया। 


लंबे इंतजार के बाद दीपक अपने पिता के साथ पास के थाने में पहुंचा और इस बात की शिकायत दर्ज करायी। दूल्हे की शिकायत के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। वही दूल्हे राजा बारातियों के साथ खाली हाथ जालंधर अपने घर लौट गया। बता दें कि दीपक और मनप्रीत ने अपनी शादी खुद फिक्स्ड की थी दोनों के माता-पिता की इस संबंध में बातचीत नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने दीपक से लड़की का मोबाइल नंबर, कॉल रिकॉर्डिग, चैटिंग का डिटेल मांगा है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।