MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
31-Mar-2023 04:29 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: खबर बिहार के वैशाली से है जहां एक महिला अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ गायब बताई जा रही है. गायब महिला के पिता ने दहेज हत्या का आरोप महिला के ससुराल वालों पर लगाया है. वही पुलिस महिला का शव और उसके 2 वर्षीय पुत्र की तलाश में जुट गई है. पुलिस को भी आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को गांव में ही कहीं जला दिया गया है और बच्चे को लेकर सभी गांव से फरार हो गए हैं.
यह घटना महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव की बताई गई है. मृतक के पिता के द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद पुलिस हरपुर बेलवा गांव पहुंची थी. जहां मृतिका के घर की तलाशी ली गई, लेकिन वहां पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. जब पुलिस ने गांव वालों से बातचीत किया तो पता चला कि महिला की हत्या के बाद सब जलाकर सभी फरार हो गए हैं. जिसके बाद पिता के आवेदन पर महुआ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है.
पटना के बिहटा थाना क्षेते के सदिसोपुर के रहने वाले विजय नारायण सिंह ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि 2018 में उनकी पुत्री प्रियंका रंजन की शादी महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा निवासी महाराणा प्रताप सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह के साथ हुई थी. तब से लगातार 4 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी. हालांकि इस दौरान दो बार दहेज के रूप में 50 - 50 हजार रुपए दिए भी गए थे. बावजूद उनकी पुत्री को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा गया था. इसी बीच उन्हें उनके दामाद दिग्विजय सिंह के द्वारा देर शाम सूचना दी गई उनकी पुत्री ने फांसी लगा लिया है. जिसके बाद जब पूरा परिवार गांव पहुंचा तो घर में ताला बंद कर सभी फरार थे.
विजय नारायण सिंह ने आशंका जताई है कि उनके 2 वर्षीय नाती की भी जान खतरे में है. पुलिस को आवेदन मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन वहां से पुलिस खाली हाथ लौट आई और पुलिस महिला और उसके पुत्र की तलाश में जुट गई है. इस विषय में एसडीपीओ पूनम किसी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले को स्पष्ट करने के लिए अनुसंधान कर रही है. पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि हत्या कर शव को जला दिया गया और सभी मौके से फरार हो गए हैं.
मृतका के भाई मणि रंजन का कहना है कि दहेज प्रताड़ना को लेकर गांव में पंचायती भी की गई थी. मामला सुलझाने का प्रयास किया गया था. बावजूद उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. वहीं मृतक की मां बबीता सिंह ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर ही दहेज हत्या का संगीन आरोप लगाया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन जिस तरीके से महिला अपने बच्चे के साथ गायब है. ऐसे में पुलिस हत्या का मामला ही मानकर अनुसंधान में जुट गई है.