ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल

Munger Cyber crime: अनजान कॉल या मैसेज पर ना करें भरोसा: आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32600 रुपये की ठगी, PhonePe से मंगवा लिया सारा पैसा

Munger Cyber crime: अनजान कॉल या मैसेज पर ना करें भरोसा: आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32600 रुपये की ठगी, PhonePe से मंगवा लिया सारा पैसा

17-Dec-2024 04:09 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर में चंदन ठाकुर से साइबर अपराधियों ने आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32,600 रुपये की ठगी कर ली। इस तरह की घटनाएं आजकल बढ़ती जा रही हैं। साइबर क्रिमिनल लोगों ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसलिए किसी तरह के अनजान कॉल या मैसेज आए तो आप सावधान हो जाएं। क्योंकि कहा भी गया है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी... 


दरअसल साइबर अपराधियों ने जिले के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत अग्रहण निवासी मजदूर चंदन ठाकुर के एक्सिस बैंक के अकाउंट से आंगनबाड़ी का प्रोत्साहन राशि भेजने के नाम पर 32600 की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित चंदन ठाकुर ने इस संबंध में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। जिसमें बताया कि 16 दिसंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया था। यह कहा गया था कि आंगनबाड़ी में उसकी पुत्री रिमझिम कुमारी का प्रोत्साहन राशि आया हुआ है। 


लेकिन आंगनबाड़ी में दिए गए उनकी पत्नी साक्षी कुमारी का बैंक अकाउंट क्लोज बताने के कारण राशि उनके अकाउंट में नहीं जा पा रही है, साइबर ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर फोन पे की सारी प्रक्रिया बतायी और जैसे-जैसे उधर से बताया गया वैसे-वैसे चंदन ठाकुर करता चला गया। इस बीच दो बार में 32600 रुपया उसके एक्सिस बैंक अकाउंट से निकासी कर ली गयी। जब पता चला कि उसके साथ ठगी की गयी है तब जमीन तले उसके पैर खिसक गई। जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित साइबर थाना पहुंचा और केस दर्ज कराया है। वही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


इस घटना से क्या सीखने को मिलती है?

अपरिचित कॉल्स पर विश्वास न करें। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर, खासकर जब वे आपको किसी तरह के पैसे या इनाम का लालच दें, तो बिल्कुल भी विश्वास न करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। कभी भी किसी को अपना बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी, या अन्य संवेदनशील जानकारी न दें। चाहे वे खुद को किसी भी विभाग या संस्था का प्रतिनिधि क्यों न बताएँ। 


ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतें

किसी भी तरह के ऑनलाइन लेनदेन से पहले अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल कर लें और सुनिश्चित करें कि आप एक सुरक्षित वेबसाइट या ऐप का उपयोग कर रहे हैं। यदि आपको आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो सीधे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या संबंधित विभाग से संपर्क करें। किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो क्या करें? तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें। अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएँ। अपने बैंक को सूचित करें और अपने अकाउंट को ब्लॉक करने या लेनदेन को रोकने के लिए कहें। अपने आस-पास के लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करें। 


यह भी ध्यान रखें

सरकार या किसी भी सरकारी विभाग द्वारा आपको फोन करके आपकी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगी जाती है। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) कभी भी किसी के साथ शेयर न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस घटना से सबक लेते हुए, हमें ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।