ब्रेकिंग न्यूज़

सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन

दो किसानों की तत्परता से बड़ा ट्रेन हादसा टला, पटरी टूटा देख लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रुकवाया

दो किसानों की तत्परता से बड़ा ट्रेन हादसा टला, पटरी टूटा देख लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रुकवाया

24-Jul-2021 02:04 PM

By RANJAN

KAIMUR: दो किसानों की सुझबुझ से पंडित दीनदयाल-गया रेलखंड पर बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा। पुसौली स्टेशन के पास अप मेन लाइन में पटरी टूटी हुई थी जहां से कुछ देर बाद कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। लेकिन तभी दोनों की नजर टूटी हुई पटरी पर गयी। तभी ट्रेन को आता देख दोनों ने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। गमछा लहराते दो लोगों पर ट्रेन के ड्राइवर की नजर गयी। ड्राइवर को किसी अनहोनी का एहसास हो गया और उसने ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ी घटना होते-होते बच गयी। स्टेशन मास्टर ने दोनों किसानों की तत्परता देख उन्हें माला पहनाया और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। 



एक ओर जहां सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बातें करती है लेकिन रेलवे की बिछाई गई पटरियों का हाल क्या है इसका अंदाजा कैमूर की इस पुसौली स्टेशन के पास टूटे पटरी को देखकर ही लगाया जा सकता है। आज इसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन दो किसानों की सुझबुझ से इस घटना को होने से बचाया जा सका। 



दरअसल पंडित दीनदयाल-गया रेलखंड के बीच पुसौली रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव के दो किसान अपने खेतों की तरफ अपलाइन का रेलवे ट्रैक पकड़कर जा रहे थे। तभी उनकी नजर रेलवे ट्रैक की टूटी पटरी पर पड़ी। जब तक वह पुसौली स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना देते तब तक अपलाइन का सिग्नल ग्रीन हो चुका था और चंद मिनटों में ही अपलाइन से 2496 नंबर की हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस आता हुआ दिखाई दिया।



 जिसके बाद किसान प्रेमचंद राम और राम प्रवेश ने अपने पास रखे लाल गमछा को निकालकर ट्रेन के ड्राइवर की ओर इशारा करने लगे। ताकि ट्रेन को रोका जा सके। ट्रेन के ड्राइवर की नजर जब गमछा लहरा रहे दो लोगों पर गयी तब चालक ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए गाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसके बाद ट्रेन को रोका जा सका।



 दोनों किसानों ने पटरी टूटे होने की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर को दी। जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने पूरी बात की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पीडब्ल्यूआई की टीम पहुंच गयी। जिसके बाद रेलवे पटरी के मरम्मत का काम शुरू किया गया। करीब एक घंटे बाद हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल जंक्शन के लिए रवाना किया गया। 



वही दोनों किसानों की तत्परता को देखकर स्टेशन मास्टर काफी खुश हुए और दोनों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। स्टेशन मास्टर का कहना था कि दोनों किसानों की तत्परता से आज बड़ा हादसा होने से टल गया। इनके इस पहल से कई लोगों की जानें बच गयी। इन दोनों की जितनी भी तारीफ की जाए कम हैं। इस बात की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तब ग्रामीणों ने भी इन दोनों किसानों की जमकर तारीफ की।