शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..
27-Dec-2022 01:30 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: दहेज लोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वैशाली के तीसीऔता थाना क्षेत्र के मदमौल गांव का है। जहां ससुरालवालों ने दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि बहन के ससुरालवालों ने गलत जानकारी दी थी। कहा था कि हार्ड अटैक आने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जब मृतका के परिजन घर पहुंचे तब पति संदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गये और शव संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा हुआ था।
मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय वार्ड संख्या 33 निवासी संजय सिंह की बेटी प्रियंका प्रियदर्शी की शादी 2007 में तीसीऔता थाना क्षेत्र के मदमौल गांव निवासी रामनरेश सिंह सिंह के बेटे संदीप कुमार उर्फ गुड्डू सिंह से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुआ था। शादी के 15 साल बाद ससुरालवालों ने गला दबाकर मार डाला। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे है।
मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि शादी के 15 साल बाद भी ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे। उसे शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुरालवाले इधर गाड़ी और कैश की मांग कर रहे थे। डिमांड पूरा नहीं होने पर उन्होंने जब वे अपने मायके से दहेज में गाड़ी रुपया का डिमांड किया गया था। डिमांड पूरा न होने पर पति और ससुरालवालों ने गला घोंटकर उनकी बहन की हत्या कर दी। जब मृतका के परिजन बेटी के घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये थे।
इस सम्बंध में तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मृतका के मायकेवालों ने पति और उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही हैं। वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।