Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
27-Dec-2022 01:30 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: दहेज लोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वैशाली के तीसीऔता थाना क्षेत्र के मदमौल गांव का है। जहां ससुरालवालों ने दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि बहन के ससुरालवालों ने गलत जानकारी दी थी। कहा था कि हार्ड अटैक आने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जब मृतका के परिजन घर पहुंचे तब पति संदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गये और शव संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा हुआ था।
मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय वार्ड संख्या 33 निवासी संजय सिंह की बेटी प्रियंका प्रियदर्शी की शादी 2007 में तीसीऔता थाना क्षेत्र के मदमौल गांव निवासी रामनरेश सिंह सिंह के बेटे संदीप कुमार उर्फ गुड्डू सिंह से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुआ था। शादी के 15 साल बाद ससुरालवालों ने गला दबाकर मार डाला। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे है।
मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि शादी के 15 साल बाद भी ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे। उसे शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुरालवाले इधर गाड़ी और कैश की मांग कर रहे थे। डिमांड पूरा नहीं होने पर उन्होंने जब वे अपने मायके से दहेज में गाड़ी रुपया का डिमांड किया गया था। डिमांड पूरा न होने पर पति और ससुरालवालों ने गला घोंटकर उनकी बहन की हत्या कर दी। जब मृतका के परिजन बेटी के घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये थे।
इस सम्बंध में तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मृतका के मायकेवालों ने पति और उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही हैं। वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।