ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

DJ पर अश्लील गाना बजाने का विरोध, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक की मौत

DJ पर अश्लील गाना बजाने का विरोध, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक की मौत

29-Jan-2023 05:14 PM

By mritunjay

ARWAL: मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ पर अश्लील गाना बजाने का लोगों ने जब विरोध किया तो दो गुट आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। 


घटना अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के नरक बिगहा गांव का है जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर जमकर मारपीट की गयी। इस दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक व्यक्ति की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। घटनास्थल पर डीएसपी के साथ 5 थानों की पुलिस गश्त कर रही हैं। 


मृतक की पहचान मोहर पासवान के रूप में की गई है। पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। दरअसल शनिवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में 3 महिला,दो पुरुष और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज करा कर उन्हें वापस घर भेज दिया गया। वहीं एक की गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 


इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि भोजपुरी अश्लील गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई। जिसमें पिटाई से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। घटनास्थल पर कुर्था, किंजर, रामपुर चौरम, परासी, शहर तेलपा,कलेर और मेहंदिया थाने की पुलिस के साथ-साथ सर्किल इंस्पेक्टर मानवेंद्र कुमार कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे हुए हैं।


इधर घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया स्थिति को संभालने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक में आसपास के राजनीतिक दल मुखिया और जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया और घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शांति बहाल करने की अपील की गई। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।