जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
27-Oct-2024 07:51 PM
By First Bihar
DESK: दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर यूपी और बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक होती है। अब जब दिवाली और छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं तो यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी तैयारी कर ली है।
दिवाली के बाद इन राज्यों में छठ पूजा का बड़ा ही खास महत्व है। बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोग छठ के मौके पर अपने घर पहुंचते हैं। ऐसे में यात्रियों का लोड़ यूपी बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी बढ़ जाता है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर रेलवे अतिरिक्त और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
पिछली बार की तरह इस बार भी रेलवे ने दिल्ली और आनंद बिहार रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग पंडाल बनवा रही है, ताकी वहां बैठकर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर सकें। इसके साथ ही इन पंडालों में खीने पीने के काउंटर और पीने के पानी के साथ साथ शैचालय की व्यवस्था की जा रही है। इन पंडालों में स्पीकर भी लगाए जा रहे हैं जिससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी मिल सके।
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर ने बताया कि त्योहारों में स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर खास तैयारी की गई है। बीते वर्ष की तुलना में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीन गुना बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। जिनमें आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। दोनों ही स्टेशनों पर मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। यात्रियों के लिए खाने-पीने के काउंटर लगाए जाएंगे।
यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए अबतक 3144 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है। पहले से चलने वाली रेलगाड़ियों में 59 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेनों को बंद दरवाजे के साथ स्टेशन पर लाया जाएगा ताकि भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न न हो। स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ साथ अतिरिक्त कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि छठ पूजा में घर जाने वाले यूपी-बिहार के लोगों को कोई परेशानी न हो।