ब्रेकिंग न्यूज़

Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों से मिले तेजप्रताप, कहा..इस आंदोलन में साथ हैं हम, सरकार के समक्ष रखेंगे मांग

धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों से मिले तेजप्रताप, कहा..इस आंदोलन में साथ हैं हम, सरकार के समक्ष रखेंगे मांग

05-Sep-2021 03:38 PM

By ASHMIT

PATNA: पटना के गर्दनीबाग में बिहार टीईटी 2017 एवं सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज धरना पर बैठे हैं। एक ओर जहां शिक्षक दिवस के मौके पर सरकार ने शिक्षकों को सम्मानित किया तो वही हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे है। धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र वितरण और तीसरे चरण की काउंसलिंग तिथि निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने आरजेडी नेता तेजप्रताप पहुंचे और उनके आंदोलन को समर्थन देने की बात कही। तेजप्रताप ने कहा कि वे उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। 


पटना में धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों से तेजप्रताप मिले। शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जिसके बाद हाथ में माइक लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों को संबोधित करने लगे। इस दौरान तेजप्रताप ने कहा कि जरा माइक का आवाज बढ़ाइए सब लोग मेरी बातों को सुनेंगे। तेजप्रताप ने सबसे पहले शिक्षक अभ्यर्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उसके बाद सरकार से सभी मेरिटधारी की तत्काल नियुक्ति की मांग की। तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस सरकार ने ना जाने कितने घोटाले किए। घोटाला करने के बाद कुर्सी से चिपककर बैठे हैं। बिहार में बेरोजगारी चरम पर हैं जिसके कारण आज भी नौजवान दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में पलायन करने को विवश है। 


तेजप्रताप ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने कहा था कि दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे। जब हमारी सरकार बनी तो उसमें भी धांधली कर दी गयी जैसा की शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ किया गया। चुनाव के वक्त एनडीए सरकार ने भी वादा किया था कि बिहार में बीस लाख युवाओं को रोजगार देंगे। उस वायदे का क्या हुआ। यह सरकार बिहार की जनता और शिक्षक अभ्यर्थियों को ठगने का काम कर रही है। 


शिक्षक अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अपने हक के लिए लड़िएगा तब भगवान भी आपका साथ देगा।  खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। अपने हक के लिए हमेशा लड़ना चाहिए। अधिकारों की इस लड़ाई जारी रखना होगा। आप लोगों की यह मांग धरातल से जुड़ा मांग है जो सही भी है। हम मेरिटवालों की मांग का समर्थन करते हैं। 


तेजप्रताप ने कहा कि जितने भी लोग आज शिक्षक दिवस के दिन सड़क पर बैठक आंदोलन कर रहे हैं उनका मैं समर्थन करता हूं। इस मामले को हम सरकार के समक्ष रखेंगे और शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को पूरा करने की बात करेंगे। शिक्षक अभ्यर्थी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। लाठी चलाए, गोली बम चलाए या मिसाइल चलाए लेकिन हम संघर्ष करते रहेंगे। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को पूरा कराने के लिए हम सरकार को मजबुर कर देंगे। तेजप्रताप ने कहा कि जितने भी लोग इस आंदोलन में शामिल हैं उनका हम समर्थन करते हैं उनकी बातों को सरकार के समक्ष रखने का हम काम करेंगे।