ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक बहाली में धांधली! अब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, मुश्किलों में ACS! Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भीषण बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट.. Bihar News: राजगीर से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन, त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत BIHAR ELECTION : Bihar News: जन्म लेते ही प्रशांत किशोर ने नर्स की अंगूठी गायब कर दी थी! बक्सरवासियों ने BJP सांसद संजय जायसवाल को दी है यह जानकारी, क्या है मामला..... Nepal Political Crisis: नेपाल में आधी रात को पलटी सियासी बाजी, सुशीला कार्की बन सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान

बिहार में गुरूजी की पिटाई: डांटने से गुस्साएं छात्रों ने शिक्षकों को लात-घूसों से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल

बिहार में गुरूजी की पिटाई: डांटने से गुस्साएं छात्रों ने शिक्षकों को लात-घूसों से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल

12-Sep-2024 10:44 PM

By First Bihar

KAIMUR: गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय। गुरु के लिए लिखे संत कबीर के इस दोहे में यह बताया गया कि यदि गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए। गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना ही उत्तम है क्योंकि इनकी कृपा से गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संत कबीर का दोहा यह बताता है कि छात्र के जीवन में गुरू का स्थान बड़ा है। लेकिन कलयुग में कुछ छात्रों को यह बात समझ में ही नहीं आती।  वो गुरु के साथ ऐसी हरकत कर देते हैं कि जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। 


जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के कैमूर जिले की घटना की जो बेहद शर्मसार करने वाली है। जहां टीचर के डांटने पर छात्रों ने मिलकर शिक्षकों को लात घूसों से पीट डाला। घटना कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की है जहां टीचर्स के साथ मारपीट की गयी। घटना 10 सितंबर की बतायी जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो 12 सितंबर को अपलोड किया गया है।


 घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षकों ने कुछ बच्चों को स्कूल में पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार लगाई थी। इसी बात से छात्र गुस्सा थे और अपने साथियों को लेकर स्कूल में आ गये और शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने 5 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। स्कूल के टीचर अभिषेक ने बताया कि पिटाई करने वाले लड़के कह रहे थे कि कौन शिक्षक बच्चों को डांटता और पीटता है। इतना कहते ही कुर्सी उठाकर शिक्षकों पर पटक दिया और पिटाई भी करने लगे। घटना में चार शिक्षक घायल हो गये हैं। 


भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने पांच छात्रों की पहचान कर ली है। जिसमें अधिकतर स्कूल के ही छात्र हैं। एक छात्र से पूछताछ की जा रही है। उसी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वायरल वीडियो से हमलावरों की पहचान की जा रही है।