ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CM नीतीश कुमार का दूसरी बार टला समेली दौरा, नई तारीख जल्द होगी घोषित; जानें... क्या है वजह? RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश

Bihar News: दरभंगा में राम विवाह की झांकी में पथराव, दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

Bihar News: दरभंगा में राम विवाह की झांकी में पथराव, दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

07-Dec-2024 12:01 PM

By First Bihar

DARBHANGA: दरभंगा के बाजीतपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब राम विवाह की झांकी शुक्रवार को तरौनी गांव से निकली थी। राम विवाह की झांकी जब बाजीतपुर स्थित एक मस्जिद के पास से होकर गुजर रही थी तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया गया। जिसके बाद जमकर बवाल मच गया। फिर दोनों पक्षों की ओर से ईंट और पत्थर फेंके जाने लगा।


बताया जाता है कि राम विवाह की झांकी बाजितपुर स्थित मस्जिद के पास जैसे ही पहुंची उसे आगे जाने से रोका गया और इस दौरान पथराव भी किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे भी चले और ईंट पत्थर पर फेंके गये। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


झांकी के आयोजक नागो दास ने बताया कि झांकी में शामिल कई बच्चों को गोद में उठाकर हमलोग मंदिर की ओर भागे जिससे जान बच पाई। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने झांकी के मस्जिद के पास पहुंचते ही पथराव करने लगे। झांकी में शामिल लोगों को इस बात का जरा भी अंदेशा ना था कि इस तरह की घटना होगी। क्योंकि झांकी निकालने की परंपरा 30 साल पुरानी है। इससे पहले कभी इस तरह का उपद्रव नहीं हुआ था। 


झांकी में शामिल महिलाओं का कहना था कि जब हिन्दू इस रास्ते से जुलूस निकालते हैं तब दूसरे समुदाय के लोग अक्सर विरोध करते हैं। राम विवाह की झांकी में पथराव करने की प्लानिंग पहले से थी। इसलिए दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले से ही अपने-अपने घरों के छत पर ईंट और पत्थर इकट्ठा कर रखा था। जैसे ही राम विवाह की झांकी मस्जिद के पास पहुंची दूसरे पक्ष के लोग पथराव करने लगे। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। जिला प्रशासन के अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।