Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Bihar News: जल्द बिहार की सड़कों पर फर्राटे मारेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, रूट और टाइमिंग भी हो गए तय Bihar News: बिहार के एक प्रभारी DTO ने कौन सा खेल किया जो 'मुख्य सचिव' ने अनुशासनिक कार्यवाही की कर दी अनुशंसा, जानें... Bihar News: रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या अब होगी खत्म, तैनात किए जाएंगे होमगार्ड Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं Supreme Order: ड्राइंविंग के दौरान स्टटंबाजी पड़ेगी भारी, सड़क हादसे में गई जान तो होगा भारी नुकसान; SC ने सुनाया बड़ा फैसला Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले टीन शेड गिरा, एक श्रद्धालु की मौत; 10 घायल Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले टीन शेड गिरा, एक श्रद्धालु की मौत; 10 घायल
05-Jun-2020 05:59 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA : दरभंगा जिले के आजमनगर मोहल्ले के एक घर में जबरदस्त धमाका हुआ है।धमाका इतना भीषण था कि घर की दीवार और छत ध्वस्त हो गई वहीं आसपास के दर्जन भर घरों को भी क्षति पहुंची हैं। वहीं विस्फोट में घायल हुए तीन बच्चों का हालत नाजुक बतायी जा रही है। लेकिन पुलिस इसे दीवाली के पटाखे का विस्फोट बता रही है।
दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना के आजमनगर में मोहम्मद नजीर के घर मे विस्फोट हुआ जिसमें उसके तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। तीनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना दो बजे दोपहर की है , जब अचानक विस्फोट की आवाज से आजमनगर के आसपास का इलाका थर्रा गया। लोग डरे सहमे घटना स्थल की तरफ दौड़े , पर पता नही चल पा रहा था आखिर हुआ क्या , फिर देखा धुंआ चारों तरफ छटने पर की मोहम्मद नजीर की मकान ध्वस्त हो चुकी है। तीन बच्चे घायल खून से लथपथ पड़ा हुए है , आसपास के घरों का दीवार टूटी पड़ी है , घर की खिड़कियां टूट गयी हैं।फिर लोगो को मामला धीरे धीरे समझ मे आ गया, लोगों ने दीवार के अंदर से घायल बच्चे को निकाला और अस्पताल भेजा।
मोहम्मद नजीर के बारे में स्थानीय लोग बताते है कि यह काफी दिनों से संदिग्ध रूप से बम का कारोबार करता था।मोहम्मद नजीर पर पहले भी पुलिस पर हमला और दंगा भड़काने का आरोप लग चुका है, जिसमे वह जेल में भी रहा है। लोगो का कहना था कि वह किसी बड़े साजिश के लिए बम बना रहा था , जो विस्फोट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मोहम्मद नजीर की पत्नी हसीना बेगम को गिरफ्तार कर लिया है , मोहम्मद नाजिर फरार हो गया।
इतना सब कुछ साक्ष्य मिलने के बाद और दर्जनों घरों के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पुलिस बम विस्फोट की घटना को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं कर रही है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मौके पर दीवाली के पटाखों जैसी सामग्री मिली है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इतना कुछ क्षतिग्रस्त होने के बाद भी पुलिस शक्तिशाली बम विस्फोट की बात से फिलहाल पल्ला झाड़ती दिख रही है और दीवाली का पटाखा बताने में जुटी है। हालांकि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वहीं डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।