BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
14-Nov-2024 06:45 PM
By First Bihar
DARBHANGA: दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय पर अपराधी ने दिनदहाड़े लाठी से हमला करते हुए कई राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान ट्रस्ट के दो लोग घायल हो गये हैं। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गये और फायरिंग करने वाले आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेते हुए आरोपी और ट्रस्ट के घायल दो कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की पहचान वृहस्पति यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है।
वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दिन के 3 बजे विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय परिसर में बृहस्पति यादव नाम के एक व्यक्ति आते हैं और ट्रस्ट के कर्मी पर लाठी से हमला कर दो कर्मी को घायल कर देते है।हमले के बाद बृहस्पति यादव अपने कंधे पर टंगे झोले से हथियार निकाल कर कई राउंड फायरिंग किया। जिसका खोखा पुलिस ने मौके से बरामद किया है। वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय व कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कर्मियों के सूझबूझ के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की झोले की तलाशी लेने पर उसमें से खाने बनाने की समान, कपड़े, टॉर्च, रस्सी के साथ ही 40 जिंदा कारतूस व हथियार को बरामद किया गया है। वही एसडीपीओ ने बताया कि पिलहाल पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह कटिहार जिला के मनिहारी का रहने वाला है। वहीं उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी तीन-चार दिनों से इस इलाके में देखा जा रहा था। वही उन्होंने कहा कि आरोपी और ट्रस्ट के घायल दो कर्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है।