पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Caste census india: जाति जनगणना की अनदेखी करने वाली कांग्रेस अब मुखर, बीजेपी की सहमति के पीछे क्या है राज? Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिला हैं शामिल जानें.... PIL Pahalgam Attack Rejected: मौजूदा समय सेना पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है: सुप्रीम कोर्ट Labour Law India: लेबर लॉ के पालन न होने की वजह से, जानिए कैसे सरकारी नौकरी बन गई भारतीय युवाओं की पहली पसंद? Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़ Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग
02-May-2024 08:56 PM
By First Bihar
MADHUBANI: फायर बिग्रेड की दमकल गाड़ी ने एक प्रेग्नेंट महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद फायर बिग्रेड का कर्मचारी मौके से फरार हो गया। उधर घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। घटना लौकहा थाना क्षेत्र के एनएच 227 की है।
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी की और हंगामा मचाया। जिसके कारण करीब तीन घंटे तक एनएच जाम रहा। एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी। इस भीषण गर्मी में जाम की वजह से यात्री दिनभर परेशान रहे। लोग दमकल कर्मी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। घटना की सूचना मिलने के बाद लौकहा, ललमनियां पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार चतुर्भुज पिपराही के नटवा टोल निवासी मो. शहजाद की 28 वर्षीय पत्नी नजमुल खातून सुबह करीब सात बजे दूध लेने के लिए दुकान जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से लौकही की दिशा में जा रहे अग्निशमन विभाग की वाहन ठोकर मार दिया। वहीं घटना के बाद महिला को सड़क पर ही छोड़ वाहन लेकर फरार हो चला। घटना की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए और इसी दौरान गांव के ही दो युवक बाइक लेकर उक्त वाहन को पकड़ने के लिए पीछा करने पर अग्निशमन विभाग के वाहन चालक उसे भी ठोकर मार फरार हो गया। बताया जा रहा हैं कि उक्त वाहन को लौकही थाना में खड़ा कर चालक फरार हो गया है।
इधर घटना के बाद आक्रोशित महिला, पुरुष आदि के द्वारा शव को सड़क पर ही रखकर सड़क को जाम कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आगजनी करते हुए अपना आक्रोश जताया और वाहन चालक को पकड़ कर लाने की मांग करते रहे। सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची लौकहा ललमनियां थानाध्यक्ष के साथ ही सीओ विजय प्रकाश भी घंटों तक समझाने के बाद भी ग्रामीणों नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं करीब तीन घंटों तक सड़क जाम होने से दूर दूर तक वाहनों की कतार लगी थी।
बताया जा रहा हैं कि मृतिका का परिवार काफी गरीब है। पति गांव में ही मजदूरी कर दो पुत्री और एक पुत्र का भरण पोषण करते थे। मृतिका आठ माह की गर्भवती थी। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। खबर लिखे जाने तक वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया है। बहरहाल पुलिस और प्रशासन के द्वारा आक्रोशित लोगों को दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सरकारी उचित मुआवजा देने की बात पर सड़क जाम को समाप्त किया गया। वहीं घायल हुए बाइक सवार मो. अताउल और मो.सुल्तान का इलाज करवाया जा रहा हैं।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट