Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
22-Apr-2022 07:34 PM
By Sonty Sonam
BANKA: दहेज जैसी कुरितियों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। उनकी लालच के चक्कर में विवाहिता की जान चली जा रही है। ताजा मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया नवटोलिया का है जहां दहेजलोभियों ने नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी। यह आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है।
मृतका के नाना की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया। कटोरिया थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को मार दिया गया है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिली तब ससुराल वालों ने मिलकर सिमरन की हत्या की दी। मृतका के नाना फिरोज मंसूरी ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा। मृतका के नाना फिरोज मंसूरी ने बताया कि मृतका के ससुर मो.अंशुल, सास बीबी आशमा एवं गोतनी समेत 4 लोग उनकी नतीनी पर बहुत ज्यादा प्रेशर बना रहे थे। दहेज में बाइक के साथ ज्वेलरी की डिमांड परिवार वालों की ओर से हो रही थी। मांग पूरी नहीं की गयी तब सिमरन को मार डाला।
उन्होंने बताया कि एक साल पहले उसकी नतनी बीबी सिमरन ने गांव के ही फिरदौस मंसूरी से प्रेम विवाह किया था। शादी करने के बाद फिरदौस मंसूरी बंगलुरू कमाने चला गया और पत्नी को मां-बाप के पास छोड़ गया। इसी बीच आरोपी मो. अंशुल एवं उसके परिवार के सभी सदस्य सिमरन को और दहेज मायके से मांगने की बात करने लगे।
बाइक एवं जेवरात के लिए वे सिमरन पर दवाब बनाने लगे। इसे लेकर उसे हर दिन प्रताड़िता किया जाने लगा। इसे लेकर घर पर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन ससुरालवालों का लालच खत्म नहीं हुआ। उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी जिसके बाद सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
मृतका की सास का कहना है कि उनकी बहू ने कमरे का दरवाजा बंद कर गले में फंदा लगाकर खुद पंखे से लटककर आत्महत्या की है। उसे किसी ने मारा नहीं है। वो खुद को बेकसूर बता रही है। उसका कहना है कि उसकी हत्या नहीं हुई है बल्कि उसने आत्महत्या कर ली है।