मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
20-Mar-2024 12:01 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से कोई अपराधिक मामले निकल कर सामने नहीं आते हो। लेकिन,अब अपराध को रोकने के लिए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है और अपराधियों का एनकाउंटर भी करने से पीछे नहीं हट रही है।
दरअसल,मुजफ्फरपुर में पुलिस एनकाउंटर में दो अपराधियों को गोली लगी है। यहां अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास सिकंदरपुर पुलिस की अभिरक्षा से लुटेरा गैंग के दो बदमाश फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी। जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी हो कि, तीन अपराधियों को सिकंदरपुर पुलिस ने इंजीनियर को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद इन तीनों का देर रात एसकेएमसीएच से इलाज करवाकर पुलिस लौट रही थी इसी दौरान दो अपराधी पुलिस जीप से कूदकर भाग निकले, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, इस मामले में जानकारी मिलने के बाद एसएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ अहियापुर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए मुरादपुर, शेखुपर और जीरोमाइल के पास के तीन मोहल्लों में सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम ओवरब्रिज के पास पहुंची, जहां दोनों के भिड़ंत हो गई।
बताया जा रहा है कि, पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाशों ने चार दिन पहले अहियापुर थाना इलाके में दरभंगा फोरलेन के मेडिकल ओवरब्रिज पर लूट के दौरान सासाराम के इंजीनियर उज्ज्वल कुमार चौबे को गोली मार दी थी। अभी पटना के मेंदांता अस्पताल में इंजीनियर जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं।मेडिकल ओवरब्रिज पर गोली मारकर बदमाशों ने इंजीनियर की बाइक और बैग लूट लिया था।
आपको बताते चलें कि, बीते 29 फरवरी को गिरोह के तीन बदमाशों ने हथौड़ी गरहां रोड के ठिकहां में बैंक के सीएसपी में लूट को अंजाम दिया था। सीएसपी में छह ग्राहक मौजूद थे, तभी बदमाशों ने धावा बोला और हथियार के बल पर ग्राहकों को कब्जे में लेकर सीएसपी संचालक विकास कुमार से 1.25 लाख रुपए नगद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया था। वहीं इससे पहले हथौड़ी थाना के महुली में निजी फाइनेंस कर्मी से भी लूटपाट की थी, तब से बदमाशों का सुराग पुलिस ढूंढ रही थी।