Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे
20-Oct-2023 08:56 PM
By First Bihar
PATNA: दिल्ली के शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. संजय सिंह कोर्ट में ही अडाणी और मोदी पर भाषण देने लगे. नाराज कोर्ट ने कहा- यदि आपको अडानी और मोदी पर भाषण देना है तो मैं आपको अबसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश करने को कहूंगा. इसके बाद संजय सिंह की जुबान बंद हो गयी.
दरअसल, संजय सिंह को ईडी ने कस्टडी में लिया है. कस्टडी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें ईडी ने दिल्ली के राऊज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पेशी के दौरान ही संजय सिंह अडानी को लेकर ईडी पर आरोप लगाने लगा. नाराज जज ने उन्हें अपने मामले के अलावा दूसरे मामलों पर भाषण नहीं देने की सख्त चेतावनी दी. बोलने लगे और अदालत ने उन्हें दूसरे मसलों भाषण नहीं देने को कहा।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए आप सांसद को आज विशेष जज एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने संजय सिंह को जब कोर्ट में पेश किया तो थोड़ी देर की सुनवाई के बाद जज ने उन्हें 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. इसी दौरान संजय सिंह कोर्ट में अडाणी और नरेंद्र मोदी की बात करने लगे.
भाषण देना बंद करिये
कोर्ट में संजय सिंह ईडी पर आरोप लगाने लगे. वे आरोप लगा रहे थे कि अडाणी के खिलाफ शिकायत पर ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पहले कोर्ट की लॉबी में भी संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी अडाणी के पीएम हैं, इंडिया के नहीं. वे मीडिया वालों के सामने ये कह रहे थे कि ईडी 'अडानी के घोटालों की जांच कब करेगी. उन्होंने कहा कि मैंने ईडी में जांच के लिए शिकायत कर रखी है.
लेकिन कोर्ट रूम में संजय सिंह के भाषण पर जज नाराज हो गये. नाराज जज ने कहा-यहां कोई दूसरा मसला नहीं उठेगा. यदि आपको अडानी और मोदी पर भाषण देना है तो मैं अबसे आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश करने को कहूंगा. इसके बाद संजय सिंह ने अडाणी की बात करना बंद किया. संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने कस्टडी के दौरान उनसे शराब घोटाले से संबंधित सवाल नहीं किया. उन्होंने जज से शिकायत की कि ईडी उनसे पूछ रही थी कि अपनी मां से पैसे क्यों लिये, पत्नी को पैसे क्यों दिया.
बता दें कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को शराब घोटाले के केस में गिरफ्तार किया था. ईडी कह रही है कि संजय सिंह ने दिल्ली के शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी. ईडी ने पिछले 4 अक्टूबर को उनसे 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की थी और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.