आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
25-Apr-2020 08:31 AM
By
DESK : कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. 3 मई तक रहने वाले लॉकडाउन के दौरान कई लोग इसे सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं. लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. कई जगह पुलिस ऐसे लोगों से निपटने के लिए सख्ती का प्रयोग कर रही है तो वहीं कई जगह जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जिसमें पुलिस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को समझा रही है.
ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के तिरुपुर से आया है. जहां पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिस तरह का अभियान चलाया है वह सिर्फ लोगों को हंसा ही नहीं रहा बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी दे रहा है. तिरुपुर पुलिस ने एक प्रमोशनल वीडियो बनाया है, जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लॉकडाउन की महत्व को समझाने के लिए पुलिस का बनाया गया यह अनोखा प्रमोशनल वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
तिरुपुर पुलिस के इस प्रमोशनल वीडियो में दिखाई देता है कि दो बाइक पर सवार होकर 5 लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ना तो इन्होंने मास्क लगा रखा है और ना ही सिर पर हेलमेट पहना था. जिसके बाद जब पुलिस इन्हें रोकती है तो यह बहाना बनाने लगते हैं. इसके बाद पुलिस पांचों युवकों को एक एंबुलेंस में बैठने के लिए कहती है, जहां पर पहले से एक मरीज पीपीई पहन कर लेटा हुआ है. पुलिस पांचों युवकों को बताती है कि यह मरीज कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि पांचों युवकों की सिटी पिटी गुम हो जाती है. वे रोने लगते हैं. पुलिस उन्हें एंबुलेंस में चढ़ाने लगती है, लेकिन वह युवक मना कर देते हैं. कोई रोने लगता है तो कोई भागने लगता है. लेकिन पुलिस जबरदस्ती उन्हें एंबुलेंस में चढ़ा देती है. वीडियों के अंत में एक महिला पुलिस अधिकारी कहती है कि ' लोग लॉकडाउन की अहमियत नहीं समझते हैं और घरों से बाहर निकल जाते हैं .उन्हें यह नहीं पता कि घर से बेवजह बाहर निकलने से वह खुद को कितना खतरे में डालते हैं. नहीं जानते कि बाहर जाने पर कैसे और कहां बीमारी की जद में आ जाएंगे. इस वीडियो के जरिए समझाने की कोशिश की गई है कि जीवन इतना कीमती है'