ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन

कोरोना महामारी के बीच HCCB ने दो लाख लोगों को पहुंचायी राहत, कोरोना वॉरियर्स को दी मदद

कोरोना महामारी के बीच HCCB ने दो लाख लोगों को पहुंचायी राहत, कोरोना वॉरियर्स को दी मदद

01-Jul-2020 08:44 PM

By

PATNA: कोरोना संकट के बीच भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने 2 लाख से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाने में मदद की है।एचसीसीबी ने सरकारी एजेंसियों और कई एनजीओ के साथ मिलकर तत्कालिक उपाय के तौर पर, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस अधिकारियों और दैनिक वेतनभोगियों की हाइड्रेशन से सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने के लिये उन्हें अपने बेवरेजेज दिये। यह अति-आवश्यक पहल उन लोगों तक तब पहुंची, जब वे जमीनी स्तर पर काम करते हुए खुले क्षेत्रों में गर्मी का सामना कर रहे थे।

इसके अलावा, एचसीसीबी ने प्रवासी मजदूरों के लिये विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर पानी, जूस और सॉफ्ट ड्रिंक्स समेत बेवरेजेज की 1 लाख से अधिक बोतलें डिलीवर कीं। यह मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर लौट रहे थे। समाज के पिछड़े समुदायों के प्रति अपनी चिंता को जारी रखते हुए एचसीसीबी ने अपने एनजीओ भागीदारों की मदद से महामारी के दौरान सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भी अपने उत्पाद दिये।

स्थानीय सरकार ने कंपनी से कई राहत शिविरों में रह रहे लोगों को पानी, जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स, चाय और कॉफी प्रदान करने का अनुरोध किया था, जिस पर कंपनी ने काम किया। अन्य पहलों के अलावा, बेंगलुरू में स्थित इस कंपनी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की, जिसने लाखों जरूरतमंद लोगों को भोजन देने के लिये अथक परिश्रम किया। यह लोग वंचित पृष्ठभूमि के थे और देश के अलग-अलग हिस्सों से आते थे। महामारी के दौरान एचसीसीबी ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के विस्तार के लिये कुछ अन्य एनजीओ जैसे रेड क्रॉस सोसायटी और अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन आदि के साथ गठबंधन भी किया। स्थानीय जरूरतों के आधार पर कंपनी ने अपने देशव्यापी सेल्स नेटवर्क का उपयोग भी किया, जिसकी मदद से छोटे और स्थानीय एनजीओ की पहचान की गई और सामुदायिक कार्यक्रमों को सहयोग मिला।

इसके अलावा, एचसीसीबी ने ऐसे हजारों स्वास्थ्य रक्षा कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा एवं हाइजीन किट्स- व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करने में मदद की, जो कोरोना वायरस को हराने के लिये योद्धा की तरह लड़ रहे थे। इस पीपीई में हैंड सैनिटाइजर्स, डिस्पेंसिंग बॉटल्स, फेस मास्क, हैण्ड ग्लव्स और सेफ्टी जैकेट थे।कंपनी के इन प्रयासों की सराहना देश की कई सरकारी एजेंसियों, प्रशासनिक निकायों और स्थानीय समुदायों जैसे स्थानीय नगरपालिकाएं, भारतीय रेल, विभिन्न एनजीओ और उद्योग संगठन ने की है। एचसीसीबी द्वारा दिया गया सहयोग उन समुदायों में लंबी अवधि का और सकारात्मक बदलाव लाने के कंपनी के उद्देश्य के अनुसार है, जिनके बीच वह काम करती है।