Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
31-Dec-2022 11:31 AM
By
GAYA : कोरोना के चौथे लहर की आशंका के बीच बिहार का गया जिला हॉट- स्पाट बना हुआ है। यहां पिछले एक सप्ताह के अंदर 10 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। दरअसल, यहां तीन दिवसीय एक पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे कालचक्र पूजा कहा जाता है। यह पूजा बौद्ध धर्म को मानने वालो के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण इस पूजा में शामिल होने खुद तिबब्ती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा गया पहुंचे हुए हैं। वहीं, इनके आगमन से यहां लोगों का जमावड़ा भी जमकर लग रहा है। जिसके कारण यह आशंका जताई जा रही है कि, जिस रफ़्तार में यहां अबतक कोरोना के मरीज मिले हैं उससे अगला कोरोना हॉटस्पाट यही हो सकता है।
दरअसल, कोरोना की आशंकित चौथी लहर में विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली, मुंबई और यूपी के बजाय लहर का कारण बोधगया में लगा जमावड़ा बनेगा। प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं। इनमें तीन स्थानीय लोगों के अलावा अधिकतर विदेशी हैं। जिसके बाद अब ताजा जानकारी जो मिल रही है, उसके मुताबिक गया जिले से बैंकाक निवासी एक संक्रमित पटना आ गया। गया के सिविल सर्जन से सूचना मिलते ही पटना की सर्वेलांस टीम उनकी खोजबीन में लग गई। जिसके बाद काफी मश्कत के बाद यह व्यक्ति सर्वेलांस टीम के हाथ आई।
बताया जा रहा है कि, यह संक्रमित व्यक्ति वीवो कंपनी के अधिकारी हैं और यह गया दलाईलामा के आगमन में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। उन्हें पटना से बैंकाक वाया दिल्ली जाना था। लेकिन, फिलहाल इनके संक्रमित होने के कारण उक्त व्यक्ति को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन डा. केके राय ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही है। इसके साथ ही पटना की सर्वेलांस टीम ने गेस्ट हाउस के केयरटेकर से उनके संपर्क में आए लोगों की सूची मांगी लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। संपर्क में आए गेस्ट हाउस के रसोइये का नमूना लेकर जांच को भेजा गया है।
गौरतलब हो कि, कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7 के ने देश में दस्तक दे दी है। इसके बावजूद पटना के भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई एहतियात देखने को नहीं मिल रहा है। अधिकतर लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं हो रहा है। जबकि प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित मिले हैं।