ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar News: जांच का खेल..! अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार का पुल दो बार गिरा, फिर भी दोषी एजेंसी, इंजीनियर बचे हैं... Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले एक दर्जन थानेदारों का थाना बदला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का एक्शन Bihar sarkari naukari: इंजीनियरों के लिए निकली सरकारी नौकरी, इस बिभाग में AEE के 24 पदों पर वैकेंसी

सीएम नीतीश ने परिवहन परिसर, साइंस सिटी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

सीएम नीतीश ने परिवहन परिसर, साइंस सिटी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

02-May-2022 06:02 PM

By

PATNA : बिहार के लोगों को जल्द ही नवनिर्मित परिवहन परिसर और साइंस सिटी की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को फुलवारीशरीफ पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने राजेन्द्र नगर में निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का भी शुभारंभ किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करा लिए जाने का निर्देश दिया।


इस दौरान सीएम नीतीश ने निर्माणाधीन परिवहन परिसर में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी ली। बता दें कि इस परिवहन परिसर में ही जिला परिवहन कार्यालय के भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। परिवहन परिसर में बस टर्मिनल तथा 200 बसों के लिए बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है जहां से पटना नगर सेवा की बसों का परिचालन होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही सीएम ने परिवहन परिसर में ग्रीनरी का विशेष ख्याल रखने की बात कही है।


परिवहन परिसर के निरीक्षण के बाद सीएम ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लोगों को ये जानकारी थी कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना सिटी तक ही था लेकिन पटना संग्रहालय परिसर में प्राचीन काल के अवशेष प्राप्त होने से अब यह पता चलेगा कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पश्चिमी पटना तक था। उन्होंने कहा कि इससे नयी पीढ़ी को कई पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी विरासत को और अच्छी तरह से जानेंगे एवं समझेंगे।


इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजेन्द्र नगर स्थित निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सीएम को कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यों को ससमय पूरा कराया जाए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि साइंस सिटी परिसर में ग्रीनरी को विकसित कर व्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला मंडल समेत विभिन्न विभागों के सचिव और सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।