Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे
25-Nov-2023 03:35 PM
By First Bihar
PATNA : मुंगेर मेडिकल कॉलेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुभारंभ किया है। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि- इसका बहुत पहले इसका निर्माण होना चाहिए था। मुंगेर पौराणिक जगह है। आप सभी सिर्फ पटना को याद मत रखिए, इसको भी याद रखिए। ललन बाबू को सांसद बनाए रखिए। लेकिन, इन सब के बीच को सबसे अलग वाकया हुआ वो सबसे अजीब रहा।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार जब अपनी भाषण की शुरुआत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल हुए नेता और कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए उनका स्वागत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्य सचिव को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया। हालांकि, सीएम को जैसे ही इसका आभास हुआ उन्होंने तुरंत इसमें सुधार किया।
इसके बाद सीएम मुंगेर की चर्चा करते हुए कहा कि- मेरा तो इतना जगह है, जगह का जगह है ,आपकी जगह से की हमको तो जब बुलाइएगा की इतना ही आपका पौराणिक जगह है की हमको फिर आने का मौका मिला है, ,मैं नमन करता हूं यहां पर फिर आने का मौका मिला और मैं तो ललन बाबु को कहता हूं कि आप जब कहिए तब आता रहूंगा सबका आशिर्बाद लेते रहूँगा।
वहीं , नीतीश कुमार जब अपनी बातों को रख रहे थे तो पनौती -पनौती का नारा लगाना शुरू कर दिया , उसके बाद सीएम को यह पूरा वाकया समझ में नहीं आया तो उन्होंने अपने पास खड़े अधिकारी से यह जानना चाहा उसके उपरांत अधिकारी ने बताया कि सर यह पीएम को लेकर कहा जा रहा है, तब सीएम ने कहा कि हमको इसपर कुछ नहीं कहना है।
उधर, सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि यहां जो मेडिकल अस्पताल बन रहा है वह समय पर बन जाना चाहिए, हम वापस से आए तो यह बनता हुआ नजर आना चाहिए। यह काम हो जाना चाहिए, इसमें हम कोताही नहीं बरतेंगे। इसलिए समय पर काम कर लिगिए। बाकी हमको जब बुलाया जाएगा तब हम यहां आते रहेंगे।