ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: खुद को बड़ा बाबू बता साइबर अपराधियों ने युवक से ठगे लाखों रुपए, एक गलती और सब बर्बाद Bulldozer action on Reetlal Yadav: आरजेडी विधायक रीतलाल के गांव में चला बुलडोजर! 17 दुकानें चंद मिनटों में जमींदोज Bihar Crime News: पैक्स अध्यक्ष पुत्र की गोली मारकर हत्या, परिजनों और समर्थकों का जमकर हंगामा Bihar Road News: 182 करोड़ खर्च कर गंगा तटबंध पर नई सड़क का निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगा हमेशा के लिए निजात Supreme Court Waqf hearing: वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई,? अंतरिम आदेश पर रहेगी नजरें! Ranchi accident : 14 साल के नाबालिग ने कार से कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल Bihar Police Attacked: एक और बार अपराधियों का पुलिस टीम पर हमला, कई जवान और ASI घायल Bihar Crime News: दुकान में घुस फायरिंग करते हुए व्यवसायी को लूटा, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार सरकार ने वापस लिया छुट्टी पर रोक लगाने का आदेश Bihar Weather Today: 24 जिलों में आज भी गर्मी से राहत नहीं, 14 जिलों में तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात का अलर्ट

अपने आखिरी चुनाव का ऐलान करते हुए भावुक हुए नीतीश, कहा- अंत भला तो सब भला

अपने आखिरी चुनाव का ऐलान करते हुए भावुक हुए नीतीश, कहा- अंत भला तो सब भला

05-Nov-2020 07:25 PM

By

PATNA :  अपने आखिरी चुनाव का एलान करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी भावुक हो गए. गुरूवार को बिहार चुनाव के आखिरी दिन चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "जान लीजिए...आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. परसों चुनाव है...और यह मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.’'


जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरूवार को कटिहार और पूर्णिया जिलों की कुल 5 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद किया. उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे उनकी सरकार ने हमेशा बेटियों को आगे बढ़ाने, उन्हें समाज में सम्मानजनक जगह दिलाने के लिए काम किया है. कटिहार में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा, "जब साइकिल योजना शुरू हुई तो मेरी आलोचना होती थी, लोग कहते थे कि लड़कियों को तंग किया जाएगा पर हमने कहा कि कोई तंग नहीं करेगा. हमने सभी लड़कियों को साइकिल दिया और उनको सशक्त किया." 


नीतीश ने साथ ही कहा कि जहां वो बिहार का विकास देखते हैं, कुछ लोग अपने परिवार का विकास पहले देखते हैं. “कुछ लोग बस जुबान चलाते हैं, काम नहीं करते; हम लोग काम करते हैं, जो कहते हैं वो करते हैं. हमारा समर्पण काम के प्रति हैं; हम काम करते हैं, जो भी बचा हुआ काम है उसे हम पूरा करवा देंगे. इस बात को भूलिएगा मत कि पहले कैसे लोग बाहर नहीं निकल पाते थे, कहीं पहुंच नहीं पाते थे."    



विकास के नए आयाम देने, लोगो को बेहतर स्वस्थ्य सूविधाएं मुहैया कराने और युवाओं को रोजगार देने के अपने अगले लक्ष्य को गिनाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो अगली बार चुन कर आते हैं तो इन प्रमुख मुद्दों पर बिजली की तेजी से काम होगा. कटिहार के ही मनिहारी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा,"हमने जीविका समूह चलाया जिसमें वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर 10 लाख जीविका समूह की शुरूआत की 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं जुड़ गईं, उनमें जागृति आई है और परिवार की आमदनी बढ़ी है."


उन्होंने आगे कहा,"हमने औद्योगिक नीति बना दी है जिससे इतना व्यापार बढ़ेगा कि किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी चीजों का उत्पादन यहीं होगा." सीमांचल क्षेत्र से अपने लगाव को दर्शाते हुए जदयू अध्यक्ष ने कटिहार की एक सभा में कहा "हमारा आपसे पुराना संबंध है, जब से हमें काम करने का मौका मिला तो हमने न्याय के साथ विकास किया. हर तबके के विकास का काम किया, हर क्षेत्र के विकास का काम किया. जब बाढ़ से पूरा इलाका घिर जाता है तो ऐसा कौन सा साल है जब हम नहीं आये और एक-एक चीज पर ध्यान नहीं दिया? हमने सबको राहत मुहैया करवाया."



पूर्णिया के रुपौली से जदयू की महिला उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील करते हुए नीतीश कुमार ने लोगो से कहा, “महिलाओं को जनप्रतिनिधित्व का अवसर दिया. महिलाओं की प्रतिबद्धता बहुत होती है, जो उनके क्षेत्र मे विकास की बात होती है वो सिर्फ उसी पर बात करती हैं." साथ ही उन्होंने कहा, “हमने सभी को सहायता दी, अनाज दिया, फ़सल के नुकसान की भरपाई की। हमने काम किया है, लोगों की सेवा की है। हमने हर बार कहा है कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है." 



चुनाव प्रचार की आखिरी जनसभा, धमदाहा में उन्होंने कहा, “हम लोगों ने तय किया था हर गांव को सड़क से जोड़ने का पर इसके साथ ही पास के टोला को भी हमने संपर्क योजना के तहत जोड़ दिया. जो हम बोलते हैं वो करते हैं और एक-एक काम को करने की कोशिश करते हैं. हम समाज को आगे बढ़ाकर काम करना चाहते हैं, लोगों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं."