ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा

CII के इस्ट इंडिया सम्मिट में बोले शाहनवाज, इथेनॉल पॉलिसी सफल रही, टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी भी मिसाल बनेगी

CII के इस्ट इंडिया सम्मिट में बोले शाहनवाज, इथेनॉल पॉलिसी सफल रही, टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी भी मिसाल बनेगी

04-Oct-2021 07:37 PM

By

PATNA: बिहार की टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, इथेनॉल पॉलिसी से भी अच्छी और आकर्षक होगी। बिहार में पूर्वी भारत के औद्योगिक हब बनने की पूरी संभावना हैं। इथेनॉल के बाद अब बिहार में टेक्सटाइल उद्योग की स्थापना के लिए तैयारी तेज है। बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए पूरी तरह बदल चुका है। हम दिनों में नहीं बल्कि घंटो में राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए फैसले ले रहे हैं। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिष्ठित उद्योग संगठन CII यानी Confederation of Indian Industry द्वारा आयोजित ईस्ट इंडिया सम्मिट में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा अब तक बिहार में जितने उद्योगपति निवेश के लिए आये हैं। उन्होंने बिहार का बदला हुआ रूप देखा है। उन्होंने ईस्ट इंडिया सम्मिट में देश और विदेश से भी जुड़े उद्योगपतियों से कहा कि बदले हुए बिहार को देखने के लिए “एक बार तो आइये बिहार में”  


उद्योग संगठन सी आई आई ने पूर्वी भारत में वैश्विक निवेश को बढावा देने के लिए ईस्ट इंडिया सम्मिट का आयोजन किया। इसमें एक सत्र बिहार में औद्योगिक निवेश की संभावनाओ पर चर्चा के लिए था। इस सत्र में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ  उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, निवेश आयुक्त आर एस श्रीवास्तव मौजूद रहे और इन्होने बड़ी संख्या में जुटे बिहार और बिहार के बाहर के उद्दमियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओ को लेकर पूरी जानकारी साझा की। ईस्ट इंडिया सम्मिट के बिहार सत्र में उद्योग विभाग की तरफ से प्रस्तावित टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया | 


पटना के मौर्या होटल में आयोजित सी आई आई के ईस्ट इंडिया सम्मिट में विंडसर होटल के निदेशक नरेन्द्र कुमार, माइक्रो मैक्स के संस्थापक राजेश अग्रवाल समेत उद्योग जगत से कई बड़े नाम मौजूद रहे। ईस्ट इंडिया सम्मिट में जुटे उद्योग जगत के लोगो को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की इथेनॉल पॉलिसी बेहद सफल रही और कुछ दिक्कतों को दूर करने में हम कामयाब हुए तो जल्द बिहार के अलग अलग औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होने जा रही 29 इथेनॉल उत्पादन इकाइयों का एक बटन दबाकर शुभारम्भ करेंगे। 


उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इथेनॉल आपूर्ति के कोटे की दिक्कतें दूर करने के लिए मेरा बार बार दिल्ली का दौरा लग रहा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है, कि बिहार को मिले इथेनॉल के कम कोटे की दिक्कतें भी दूर होंगीं और औद्योगिक बिहार का सपना भी पूरा होगा | उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल और अन्य उद्योग की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है और केंद्र सरकार से भी सहयोग की कोई कमी नहीं है |


CII सम्मिट में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को लेकर उद्योगपतियों की धारणा बदली है, इसका प्रमाण इसी से मिलता है, कि सी आई आई जैसे संगठन निवेश की संभावनाओं पर परिचर्चा कर रहे हैं, इससे पहले भी कई उद्योग संगठनों ने बिहार को लेकर सकारात्मक पहल की है | मेरी निरंतर कोशिश होगी, उद्योग जगत का ये विश्वास राज्य में नया निवेश लाये और यहाँ भरपूर उद्योगों की स्थापना हो |