ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जमीन के बदले दी गई थी हत्या की सुपारी Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए Bihar Crime News: बिहार में अब हाईस्कूल के गार्ड को मारी गोली, चारो अपराधी फरार.. BSEB : इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; वोकेशनल कोर्स के लिए भी शुरू हुई प्रक्रिया Devi Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं सिंगल मदर, कहा- "अब सब कुछ मिल गया"

छठ के मौके पर बदल जाएगी पटना की ट्रैफिक, जान लीजिए पूरा रूट

छठ के मौके पर बदल जाएगी पटना की ट्रैफिक, जान लीजिए पूरा रूट

07-Nov-2021 10:18 AM

By

PATNA : कल यानी सोमवार से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने जा रही है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को घाट पर आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. छठ पूजा के दिन 10 नवंबर को दोपहर 2 से शाम 7 बजे और 11 नवंबर की रात 2 से सुबह 8 बजे तक शहर के प्रमुख सड़कों पर यातायात बंद रहेगा. 


इसके अलावा पटना जिले में बड़े वाहनों का प्रवेश 10 नंवबर को सुबह 10 बजे से 11 नवंबर को सुबह 10 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधत रहेगा. सिर्फ छठ व्रतियों, अग्निशमन, एंबुलेंस और शवदाह वाले ही वाहन आ-जा सकेंगे. इस खबर में नीचे आप पूरा रूट चार्ट देख सकते हैं. 


  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज, कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक आम वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ खजांची रोड से पटना कालेज, सायंस कालेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए सिर्फ छठ व्रतियों के वाहनों की पार्किंग होगी. दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इस दौरान वाहनों को रामजीचक मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. ये वाहन नहर रोड होते हुए बेली रोड आ सकेंगे.
  • गायघाट की ओर जाने वाले वाहन बाईपास या न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर और बिस्कोमान होते हुए गायघाट जा सकेंगे. इन वाहनों को गायघाट पुल के नीचे पश्चिम पाया से सटे फ्लैंक में, हथिया बगान, आलमगंज, लोहा गोदाम, एमसीएच में पार्क कराया जाएगा. गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टैंपो और व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर तक, यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी, दीदाररगंज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ में प्रतिबंध रहेगा. इसी प्रकार चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोर्चा रोड, पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठ व्रतियों के वाहनों को गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जाएगा. 
  • जेपी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. पाटीपुल, दीघा , शिवा और मीनार घाट जाने वाले व्रतियों के वाहन निर्धारित पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे. इन घाटों पर वाहनों का निकास और प्रवेश जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रुपसपुर नहर रोड से होगा. 
  • बाढ़ और मोकामा से पटना आने वाले ट्रकों का परिचालन फतुहा ओवरब्रीज से यूटर्न लेकर एनएच 30 पर बिहटा सरमेरा पथ पर भेज दिया जाएगा. दीदारगंज की ओर ट्रकों का परिचालन भी नहीं हो सकेगा. ये वाहन मसौढ़ी मोड़ के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए फतुहा जा सकेंगे. 
  • पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस किसी भी परिस्थिति में गांधी मैदान नहीं जा पाएंगी. ये वाहन पटना जंक्शन से ही अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना होंगे.