Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त
29-Jul-2020 05:21 PM
By Ranjan Kumar
KAIMUR : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मोहनिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस को 92 लाख रुपये कैश मिले हैं। पुलिस ने कैश ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस यूपी से बिहार में आने वाली एक-एक छोटी बड़ी गाड़ियों का जांच कर रही थी, तभी यूपी के तरफ से बिहार में आ रही एक फोर्ड कार को रुकवा कर जब तलाशी लिया तो गाड़ी में कुछ नहीं मिला। लेकिन शराब की बोतल तलाश करने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार में सवार रहे तीन युवकों के शरीर पर जब हाथ डाला तो आगे पीछे चारों तरफ पैसे नुमा गड्डी होने का एहसास हुआ। जब उनके कपड़े खुलवाएं तो जो देखा उनके होश उड़ गए। थैलेनुमा जैकेट पहने तीनों लड़के 500 और 2000 के गड्डी छुपाए हुए थे और यह सभी जैकेट को ढकने के लिए ऊपर से शर्ट पहन रखे थे। इसके बाद सभी को पुलिस ने लिया हिरासत में। पैसे लेकर बनारस से कोलकाता जा रहे थे तीनों। पैसे के संबंध में नहीं दिखाए कोई कागजात। तीनों भेजे जा रहे जेल। पैसे के बारे में पुलिस कर रही है तहकीकात। फरवरी माह में भी एक करोड़ तिस लाख रुपए के साथ दो लोगो को पुलिस ने पकड़ कर भेजा था जेल। वे भी बनारस से कोलकाता पैसे लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ा था।
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया जेवर की खरीदारी करने के लिए चार-पांच दुकानदारों का पैसा लेकर बनारस से कोलकाता जा रहे थे। हम लोगों को इस काम के लिए प्रति व्यक्ति पांच हजार रुपये मिलता है। महीने में तीन से चार बार हम लोग पैसे लेकर बनारस से कोलकाता जाते हैं। पहली बार पुलिस के पकड़ में आए हैं।
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया शराब पकड़ने के लिए मोहनिया थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के पास पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की तलाशी कर रही थी तभी फोर्ड कार में सवार तीन लोगों का तलाशी लिया गया तो पहने हुए जैकेट में पैसे छुपाए थे . जिसके बाद सभी को भभुआ लाया गया। सभी का जैकेट उतरवाकर रुपए की गिनती मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जब कराई गई तो तीनों के जैकेट में से 500 और 2000 के नोट निकले। जो गिनती में 92 लाख रूपए पाए गए हैं। इन पैसे से संबंधित इन लोगों द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया है। फिलहाल इन लोगों को जेल भेजा जा रहा है, पैसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । इनकम टैक्स डिपार्कोटमेंट भी सूचना दे दी गई है ।