ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या

चौकीदार के बेटे की हनक देखिए, वर्दी पहनकर थाने में दिखाता है रौब, बाप की जगह ड्यूटी करता है बेटा

चौकीदार के बेटे की हनक देखिए, वर्दी पहनकर थाने में दिखाता है रौब, बाप की जगह ड्यूटी करता है बेटा

17-Apr-2024 05:06 PM

By First Bihar

MOTIHARI: मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरपा थाने में चौकीदार का बेटा वर्दी पहनकर ड्यूटी करता है और रौब दिखाता है। पिता की जगह वो ड्यूटी करता है और वर्दी पर अपने नाम का बैज भी लगाता है। वर्दी वाला फोटो उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लगा रखा है ताकि लोग उसे पुलिस वाला समझे। उस फोटो को सगे संबंधियों के बीच वायरल कर रहा है।


मामला दरपा थाने का है जहां दुबहा गांव निवासी चौकीदार अर्जुन सिंह का पुत्र रुपेश कुमार अपने वर्दी पर अपना नेमप्लेट लगा कर वर्षों से पिता की जगह ड्यूटी कर रहा है। यहां तक की सीओ कार्यालय छौड़ादानो में अर्जुन सिंह की प्रतिनियुक्ति के दौरान भी उसका पुत्र रुपेश कुमार बजाप्ता सरकारी कर्मचारी के रुप मे ड्यूटी करता रहा। इसे लेकर न तो तत्कालीन सीओ ने कोई आपत्ति दर्ज करायी और न हीं थानाध्यक्ष ने ऐसा करने से रोका। 


बता दें कि उसके बाद दरपा थाना मे कई थानाध्यक्ष आए और गए लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जतायी। वर्तमान मे भी वह पिता की जगह ड्यूटी करता है.जबकि चौकीदार अर्जुन सिंह भला-चंगा और स्वस्थ है। ऐसा लगता है कि पुलिस महकमे को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वह अपने पिता की जगह अनाधिकृत रुप से ड्यूटी करता है.साथ हीं थाना के संवेदनशील रिकॉर्ड की देखरेख भी करता है.इतना हीं नहीं उसने अपने युनिफॉर्म पर अपने नाम का नेमप्लेट भी लगा रखा है.


जबकि उसके पिता चौकीदार अर्जुन सिंह अपने गांव और क्षेत्र मे काफी विवादित रहा है। खासकर भू-माफियाओं से उसकी सांठ-गाठ चर्चा का विषय बना रहा। हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी वह आरोपित है। कई गंभीर आपराधिक मामलों मे उसका नाम आता रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के लोग चौकीदार से काफी भय खाते हैं। फर्जी वर्दी और दबंगई के कारण पिता-पुत्र से क्षेत्र में काफी खौफ है। लोगों के बीच धौस जताने के लिए चौकीदार के पुत्र रुपेश कुमार ने अपने फेसबुक आईडी पर दरपा थाना और अंचल कार्यालय मे वर्दी पहन कर ड्यूटी करता हुआ अपना फोटो पोस्ट किया ताकि लोग उसे पुलिस कर्मी समझें। 


इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने वरीय पुलिस अधिकारी को गोपनीय ढंग से आवेदन दिया गया है। वहीं इस बाबत दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी से पूछे जाने पर उन्होंने भी स्वीकार किया कि अर्जुन सिंह का बेटा रुपेश कुमार कभी-कभी उसकी जगह पर ड्यूटी करता है। लेकिन वर्दी पहनने की बात से इनकार किया जबकि रुपेश के फेसबुक पर कई ऐसे फोटो अभी भी लगा हुआ है। जिसमे वह नेमप्लेट के साथ वर्दी पहने पुलिस कर्मियों के साथ दिख रहा है।