मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
06-Apr-2024 07:11 AM
By First Bihar
PATNA : कैंसर से जूझ रहे बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने घर जाकर मुलाकात की और हाल-चाल जाना। इस दौरान तेजप्रताप ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामनी भी की। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होने खुद एक्स पर पोस्ट करके दी थी। जिसके बाद तमाम नेता उनके बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहे हैं। इस बीच लालू यादव के बड़े लाल सीधे सुशील मोदी के घर ही पहुंच गए।
दरअसल, लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व पर्यावरण मंत्री रहे तेजप्रताप यादव सुशील मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे और उनका हाल जाना। साथ ही जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। सुशील मोदी से मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता के प्रारंभिक राजनीतिक जीवन के साथी रहे राज्यसभा सदस्य आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी से उनके आवास पर मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वे जल्द स्वस्थ्य हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
जानकारी हो कि तेजप्रताप यादव के पिता लालू यादव और सुशील मोदी छात्र राजनीति से एक-दूसरे के साथी रहे हैं। जब लालू यादव पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष थे तब उसी छात्रसंघ में सुशील मोदी महासचिव हुआ करते थे। सुशील मोदी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए। 2004 में भागलपुर से लोकसभा के सदस्य बने। अपने तीन दशक से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान सुशील मोदी विधायक, विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वह 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक राज्य के उप मुख्यमंत्री रहे।
बताते चलें कि, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दो दिन पहले को बताया था कि वो पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैंऔर वो लोकसभा चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे। इस मामले में उन्होने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं। मुझे लगता है कि अब लोगों को यह जानकारी देने का वक्त आ गया है। मैं लोकसभा चुनाव के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है। मैं देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी और समर्पित रहूंगा।