Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Crime News: झारखंड से किडनैप लड़का बिहार में मिला, जंगली इलाके से पुलिस ने कुछ ऐसे किया बरामद Sanjeev Mukhiya: EOU की पूछताछ में संजीव मुखिया ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कई सफेदपोशों के नाम का जिक्र; बताया कैसे बना NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड? Sanjeev Mukhiya: EOU की पूछताछ में संजीव मुखिया ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कई सफेदपोशों के नाम का जिक्र; बताया कैसे बना NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड? Bihar News: बिहार में एक्सप्रेसवे पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरा, कई लोगों के दबने की आशंका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान में खलबली, आर्मी चीफ के बाद अब बिलावल भुट्टो के परिवार ने भी छोड़ा देश Road Accident: सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे को किया जाम Bihar Crime News: गर्लफ्रेंड की पैंटी ने खोल दिया मौत का राज, छोटी सी बात पर बॉयफ्रेंड ने किया था कांड; ऐसे हुआ खुलासा
09-Dec-2019 02:45 PM
By
BUXAR : देश में फांसी का फंदा तैयार करने वाले एकमात्र जेल बक्सर सेंट्रल जेल को एक सप्ताह के भीतर 10 फांसी का फंदा तैयार करने का ऑर्डर मिला है. हालांकि ये नहीं बताया जा रहा है इस फंदे का उपयोग कहां किया जाने वाला है लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी हो रही है.
दो दिन पहले मिला आदेश
बक्सर जेल को दो दिन पहले उपर से आदेश मिला. एक सप्ताह के भीतर फांसी के 10 फंदे तैयार कर दिये जायें. जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने समाचार एजेंसी भाषा से बात करते हुए बताया कि उन्हें जेल निदेशालय से ये आदेश प्राप्त हुआ है. जेल अधीक्षक ने बताया “ हमें 14 दिसंबर फांसी के 10 फंदे तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. हम नहीं जानते कि इसका उपयोग कहां किया जायेगा. लेकिन हम तय समय सीमा के भीतर इस काम को पूरा कर देंगे. बक्सर जेल में फांसी का फंदा तैयार करने का काम काफी पहले से होता आया है. ”
बक्सर जेल के फंदे से हुई थी अफजल गुरू को फांसी
बक्सर के जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के मुताबिक संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को फांसी देने के लिए बक्सर से फंदा भेजा गया था. जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्हें पटियाला जेल से भी फांसी के फंदे का आर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि फांसी के एक फंदे को तैयार करने में लगभग तीन दिन लगते हैं. फांसी के फंदे का ज्यादातर काम हाथ से किया जाता है.
फांसी के एक फंदे की कीमत 1725 रूपये
इससे पहले बक्सर जेल से भेजे गये फांसी के एक फंदे की कीमत 1 हजार 725 थी. जेल अधीक्षक के मुताबिक लोहे और ब्रास के दाम के मुताबिक फांसी के एक फंदे की कीमत तय की जाती है. लोहे और ब्रास के तार ही फांसी के फंदे के उपर लपेटे जाते हैं. इससे फांसी का फंदा गले में फंसा रहता है और उसकी गांठें ढीली नहीं होती. बक्सर के जेल अधीक्षक के मुताबिक फांसी का एक फंदा बनाने में 5 से 6 लोग लगते हैं. फांसी के एक फंदे में रस्सी के लगभग 7000 गांठें बनायी जाती हैं. बक्सर जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्हें फांसी के 10 फंदों का आर्डर पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. बक्सर जेल में ऐसे कई कैदी हैं जो ये काम करने के एक्सपर्ट हैं. जेल अधीक्षक के मुताबिक फांसी के इन फंदों को बहुत ज्यादा दिन तक स्टोर करके नहीं रखा जा सकता.
निर्भया कांड के दोषियों को मिलेगी सजा ?
बक्सर जेल को फांसी के फंदे का आर्डर मिलने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की तैयारी हो रही है. 16 दिसंबर 2012 को हुई इस घटना के चार दोषियों को फांसी की सजा दी जा चुकी है. दोषियों में से एक विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास भेजी गयी दया याचिका को पिछले सप्ताह वापस ले लिया था. उसने अपनी फांसी को टालने के लिए ये चालाकी की थी. विनय शर्मा ने कहा कि उसके वकीलों ने बगैर उसकी राय के ही दया याचिका दायर कर दी थी. उसे सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पेटिशन दायर करना है.