अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा
20-Dec-2024 05:44 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सुपौल से सामने आई है, जहां एक भाई ने ही अपनी बहन को हवस (rape) का शिकार बनाया है। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जन्म के दो महीने बाद मां की मौत के बाद से ही पीड़िता अपनी बुआ के घर रहती है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक, जो पीड़िता का रिश्ते में भाई है, ने मोबाइल का लालच देकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिक को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताई तो पकड़कर सड़क पर चलती ट्रक के सामने फेंक देंगे।
घटना के बाद दो दिनों तक ग्रामीणों के बीच पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई. इसी बीच किसी ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद आज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता की बुआ ने बताया कि बुधवार की शाम जब पीड़िता घर में पूजा कर रही थी, उस वक्त उसके शरीर से खून गिर रहा था। पूछे जाने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी अखिलेश ने अपना मोबाइल उसे चलाने के लिए दिया और कंबल में घुसकर उसके साथ गंदा काम किया। घटना की जानकारी समाज के प्रबुद्धजनों को दी गई तब सामाजिक स्तर पर पिछले दो दिनों से पंचायती भी हुई। पंचों ने आरोपी के परिवार वालों को कहा कि बच्ची से अपने बेटे की 10 वर्ष बाद ही सही, शादी कराएं।
लेकिन तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पीड़िता के फ़ुआ के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। पंचायत की बात पर एसडीपीओ ने कहा कि मामले की हर बारीक पहलू की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।