BIHAR ELECTION : “Tejashwi Yadav पर गिरिराज सिंह का तंज: कांग्रेस की खुशामद के बाद भी नहीं मिला CM पद, इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला” Bihar News: बिहार में पुलिस की बड़ी सफलता! AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: हार्डवेयर दुकान से कैश और कीमती सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित
14-May-2024 07:42 PM
By First Bihar
PATNA : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पटना के गंगा तट पर होगा। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे हैं। जेपी नड्डा पहले बीजेपी कार्यालय गये, जहां उन्होंने सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, अश्विनी चौबे, आरके सिंह, संजय मयूख, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे। वहीं बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी को नमन किया और उन्हें अंतिम विदाई दी।
बता दें कि कैंसर से पीड़ित 72 वर्षीय सुशील मोदी ने सोमवार की रात 9:45 बजे नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांसें ली है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर भी बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यहां से उनके पार्थिव शरीर को राजेन्द्र नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। जिसके बाद उनके पार्थिव देह को बीजेपी प्रदेश कार्यालय ले जाया गया। जहां बीजेपी के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम दर्शन के बाद पटना के गंगा तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा, विधान परिषद और उसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय ले जाया गया। जहां दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को राजेन्द्र नगर स्थित उनके निजी आवास पर ले जाया गया।
बता दें कि सुशील मोदी पिछले कुछ महीनों से गले के दर्द से परेशान थे। उन्होंने दिल्ली एम्स में जब जांच कराई तो पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है। इसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी थी। सुशील मोदी द्वारा इसकी जानकारी देने के करीब डेढ़े महीने बाद ही उनका निधन भी हो गया। दिल्ली एम्स में सोमवार की रात इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।
सुशील मोदी के निधन से बीजेपी के साथ-साथ बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर है। बिहार बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। एनडीए के कई बड़े नेता उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर है। उनके निधन के बाद बीजेपी ने आज के सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। पूर्वी चंपारण बीजेपी कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने सुशील मोदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत सुशील मोदी के करीबी रहे राधामोहन सिंह ने इसे व्यक्तिगत क्षति करार देते हुए कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में उपमुख्यमंत्री रहते हुए बेहतर काम किया है। वह एक कुशल संगठनकर्ता और अच्छे वक्ता थे। राज्यसभा में रहते वह आर्थिक पहलुओं पर हमेशा चर्चा करते थे, जो उनकी जिज्ञासा को दर्शाता था।