S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं
17-Jul-2020 06:22 PM
By
CHHAPRA : बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के एक नेता की बेटी ने रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली है. गोली लगने से घायल युवती की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
छपरा के सलेमपुर मोहल्ले में हुई घटना
छपरा के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले में ये घटना हुई है. बीजेपी के नेता एम के सिंह की बेटी ने अपने सिर में गोली मार ली. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के नाम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर था. उसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली. गोली लगने से घायल युवती को बेहद गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है.
बीजेपी नेता के संबंधियों से हमने बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी दी. बीजेपी नेता एम के सिंह छपरा में स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर चलाते हैं. सलेमपुर में उनका अपना घऱ है. आज उनकी बेटी छोटी कुमारी अपने पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घर की तीसरी मंजिल पर गयी और वहीं खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग छत की ओर दौड़े, वहां जाकर देखा कि छोटी खून से लथपथ पडी है और छटपटा रही है. घर के लोग उसे आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गये.
छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर राकेश कुमार राय ने बताया कि अस्पताल लायी गयी युवती के सिर में गोली लगी थी. उसकी हालत बेहद गंभीर थी लिहाजा उसे पटना रेफर कर दिया गया. छोटी के परिजनों ने इस घटना को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. छपरा नगर थाना पुलिस ने कहा कि छोटी के परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है. युवती के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जायेगा. उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.