Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल
16-Feb-2020 04:29 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI: अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर नाराज होकर एसपी को फटकार लगाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को SP ने जवाब दिया है. बेगूसराय के SP अवकाश कुमार ने आज बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चुनौती दी. या तो पुलिस पर लगाये गये आरोप साबित करें या फिर अपनी जुबान बंद रखें.
बेगूसराय के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी चुनौती
बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. मकसद था गिरिराज सिंह को जवाब देना. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “माननीय मंत्री महोदय से मेरी बातचीत हुई थी दूरभाष के माध्यम से. दूरभाष पर बातचीत में उन्होंने जो प्रश्न किये थे उनका जवाब दिया गया था. मुझे इसका पता ही नहीं था कि मुझे फटकार भी लगायी गयी है. जब पोर्टल और मीडिया में ये बात आयी कि मुझे फटकार लगायी गयी है तो मुझे पता चला कि मुझे फटकार भी लगी है. मैं हैरान हूं.”
SP अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मीडिया में मंत्री महोदय का वीडियो चल रहा है. जो स्टेटमेंट उस वीडियो में है कि मैं अपराधियों को प्रश्रय दे रहा हूं. मैं चाहूंगा कि मंत्री महोदय उन अपराधियों का नाम भी बतायें जिन्हें मैं प्रश्रय दे रहा हूं. सबूत के साथ उनका नाम बताया जाना चाहिये. अगर मुझे सबूत नहीं दे सकते हैं तो मेरे वरीय अधिकारियों को वे सबूत दिये जायें जिससे कि वे मुझ पर कार्रवाई कर सकें.”
SP ने कहा कि बेगूसराय पुलिस पर अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप पूरी तरह से गलत है. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है. अगर मंत्री महोदय के पास किसी तरह का कोई ठोस सबूत है तो वे उसे सामने लेकर आयें. एसपी ने कहा कि बेगूसराय में आपराधिक वारदातों में लगातार कमी आ रही है.
गिरिराज ने दो दिन पहले एसपी को लगायी थी फटकार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर लगातार नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. दो दिन पहले यानि 14 फरवरी को वो बेगूसराय के रजवाड़ा में अपराधियों के हाथों मारे गये गौतम उर्फ प्रिंस के परिजनों से मिलने गये थे. मृतक के परिजनों ने शिकायत की थी कि पुलिस हत्यारों को पकड़ने से कतरा रही है. इसके बाद नाराज गिरिराज सिंह ने वहीं से बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से फोन पर बात की थी.
कैमरे में रिकार्ड हुए इस वाकये में गिरिराज सिंह ने SP से बातचीत में बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी. गिरिराज सिंह ने कहा था कि बेगूसराय के कई पुलिस अधिकारी अपराधी से मिले हुए हैं. इसके कारण ही आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. गिरिराज सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय के एसपी ने आज बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर उसका खंडन किया.