चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन
14-Jan-2021 06:05 PM
By
DESK : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. नाबालिग लड़कियों के साथ गंदा काम करने वाले बीजेपी के एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भाजपा नेता के घर से एक लेपटॉप, पेनड्राइव, डीवीआर, एक्सटर्नल हार्डडिस्क बरामद की है. आरोपी नेता अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों को ब्लैकमेल करता था. वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था.
मामला उत्तर प्रदेश के उरई जिले का है, जहां नाबालिगों के साथ घिनौने कृत्य करने वाले बीजेपी नेता रामबिहारी राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने के आरोप में रिटायर्ड कानूनगो भी बताया जा रहा है. रामबिहारी राठौर वर्तमान में वह भाजपा का नगर उपाध्यक्ष है. इसके भाजपा नेता होने की पुष्टि खुद भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने की है.
तहसील कोंच नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी रामबिहारी राठौर बीते कई सालों से मोहल्ले और आसपास के इलाके के बच्चों को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ जुआ खेला करता था और नशीली दवा देकर उन्हें बेहोश कर उनके साथ कुकर्म करता था. जिसका वीडियो कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में बना कर अपने लैपटॉप के हार्डडिस्क में सेव लिया करता था.जिससे वह उन मासूमों को ब्लैकमेल कर और किशोरों को उसके कमरे पर लाने के लिए मजबूर किया करता था. इलाके के कई बच्चे उसके इस अनैतिक कार्य का शिकार हो चुके थे.
रिटायर्ड कानूनगो और भाजपा नगर उपाध्यक्ष बच्चों के साथ अश्लीलता और कुकर्म के 200 से अधिक वीडियो हार्डडिस्क में सेव मिले हैं. पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में वीडियो मिले कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपित 100 से अधिक बच्चों को शिकार बना चुका है. सीओ राहुल पांडेय का कहना है आरोपित रामबिहारी के विरुद्ध कुकर्म व पॉक्सो एक्ट के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. अभी तक सात किशोर सामने आ चुके हैं, जिनके साथ कुकर्म हुआ है. पुलिस कप्तान डाॅ. यशवीर सिंह ने बताया कि उक्त मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है.
कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने बृहस्पतिवार को बताया कि 'कोंच कस्बे के भगत सिंह नगर से बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार रामबिहारी राठौर (65) के घर से जब्त किए गए लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क में 15-20 अश्लील वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में अलग-अलग बच्चों से आरोपी अश्लील हरकत करते हुए नजर आया है.'
उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर क्राइम की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. एसएचओ ने कहा कि 'राठौर पहले छोटे-छोटे बच्चों को रुपये का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था, फिर उनका यौन शोषण कर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. वह बच्चों को धमकाकर उनका यौन उत्पीड़न करता था." राठौर को बुधवार को जेल भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक सवाल के जवाब में खान ने कहा कि 'बाल यौन शोषण के इस मामले को बांदा की जेल में बंद सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) के मामले से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, इस बिंदु पर भी जांच चल रही है.'
भाजपा के जालौन जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया था, 'रामबिहारी राठौर कोंच कस्बे की भाजपा नगर इकाई का उपाध्यक्ष था, लेकिन बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के तत्काल बाद उसे पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है.'