Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
26-Apr-2023 12:43 PM
By First Bihar
BETTIAH : बिहार में कट्टा निकाल बात - बात में गोली चलाने की बात करना एक फैशन की चीज़ बनता जा रहा है। आलम यह है कि बदमाश को अपराधी किस्म के लोगों द्वारा राह चलते युवक को रुकवा कर उनके ऊपर कट्टा तान दिया जा रहा है और लूट - पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेतिया से सामने आ रह है। जहां एक बाइक सवार की हत्या करने युवक का कट्टा ही फंस गया और उसक बाद जो माहौल बना वो काफी रोचक रहा।
दरअसल, बेतिया में बीच सड़क एक युवक की हत्या की कोशिश की गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फायरिंग के दौरान बदमाशों का कट्टा फंस गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दिया गया। जिसके बाद बदमाश मौके पर बन रहा माहौल देखकर वहां से फरार हो गए।
बताया जा रहा है, बेतिया नगर के आमना उर्दू हाई स्कूल के पास गोपालपुर के छवरहिया निवासी राहुल यादव का कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है। अपराधी राहुल यादव पर गोली चलाता रहा लेकिन गनीमत यह रही कि उसके बंदूक से एक भी गोली नही निकल पाई। जिससे राहुल की जान बच गई। पूरा घटनाक्रम एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
वहीं, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें दिख रहा है कि राहुल को एक अपराधी रोकता है और कट्टा तान कर गोली चलाने की कोशिश करता है। गोली बंदूक में ही फंस जाती है। राहुल बाइक छोड़कर वहां से भाग निकलता है। कुछ दूर जाने के बाद युवक अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ता है, लेकिन बदमाश भाग निकलता है। घटना के बाद मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है। राहुल बेतिया के कमलनाथ नगर स्थित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में काम करता है।
इधर, इस मामले को लेकर कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक स्थानीय नागरिक ने अपने फोन से पीड़ित राहुल यादव से बात कराई। सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। जिसमें हमलावर फायरिंग करने का प्रयास कर रहा है। राहुल ने इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत अभी तक नहीं दर्ज कराई है।लिखित शिकायत मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।