ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिजली चोरी की जांच करने गए इंजीनियर को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 बिजली चोरी की जांच करने गए इंजीनियर को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

18-Nov-2021 04:09 PM

By

BHAGALPUR: इस वक्त भागलपुर से एक मामला सामने आ रहा है. जहां इशाकचक थाना क्षेत्र के मस्जिद गली में बुधवार दोपहर बिजली विभाग में कार्यरत मिरजानहाट सेंक्शन का जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार विश्वकर्मा को खदेड़ दिया गया. साथ ही इनके लाइनमैन सन्नी कुमार की जम कर पिटाई कर दी. 


बता दें कि लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि विभाग के अधिकारी उनके घर के अंदर का वीडियों बनाने लगे थे. लोगों ने पहले इनसे वीडियो नहीं बनाने को कहा. लेकिन जब वो नहीं मानने तो लोगों ने इंजीनियर को खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार विभाग की टीम मुख्यालक के निर्देश पर प्रत्येक ट्रांसफार्मर से लिये गये हर घर के बिजली कनेक्शन और बिजली चोरी की जांच करने गयी थी.


फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ जूनियर इंजीनियर ने इशाकचक थाना में शिकायत दर्ज कराया है. दूसरी ओर लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी जानकारी के हमारे घर के अंदर घुस गए. उनसे पूछने पर पता चला कि ये लोग बिजली विभाग के अधिकारी हैं. हमलोगों ने कहा आप को जांच करनी है तो करें लेकिन इसकी जानकारी भी दें. इस बात पर ये लोग गुस्से में बिजली चोरी का आरोप लगाने लगे. हम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो विभाग की टीम से एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से हमारे घर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.


लोगों का आरोप है कि हम लोगों ने ऐसा करने से रोका और वीडियो को डिलिट करने का आग्रह किया. लेकिन वे हमारी बाते सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद मामला बढ़ गया. इसलिए लोगों ने जूनियर इंजीनियर को खदेड़ दिया गया तो वो भाग गये. वहीं लोगों के हाथ में लाइनमैन सन्नी कुमार आ गया. जिसकी लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. किसी तरह लाइनमैन को बचा कर हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने इशाकचक में एक सौ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.


आपको बता दें इंजीनियर ने बताया कि वह बिजली मीटर का वीडियो बना रहे थे. वीडियो के साथ-साथ लोगों ने जरूरी कागज को फाड़ कर फेंकने का दबाव बनाने लगे. ऐसा नहीं करने पर इन लोगों ने हमला कर दिया. किसी तरह हमलोग जान बचा कर भागने में सफल हुए़. वहीं इशाकचक इंस्पेक्टर ने बताया की बिजली विभाग की ओर से आवेदन आया है. इसलिए इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.