ब्रेकिंग न्यूज़

IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

बिहारशरीफ में हिंसा के बाद आज सद्भावना मार्च, जांच को लेकर SIT की टीम गठित, 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें

 बिहारशरीफ में हिंसा के बाद आज सद्भावना मार्च, जांच को लेकर SIT की टीम गठित, 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें

05-Apr-2023 08:58 AM

By First Bihar

NALANDA : बिहार में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा की आग अब धीरे- धीरे कम होती हुई नजर आ रही है। इस बीच, बिहारशरीफ में अमन-चैन बहाल करने के मकसद से आज बुधवार को भी सद्भावना मार्च निकाला जाएगा। जिसमें सभी धर्मों के स्थानीय धर्मगुरु शामिल होकर लोगों से शांति की अपील करेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय धर्मगुरु सहित आम लोग बुधवार सुबह 10 बजे सद्भावना मार्च निकालेंगे। 


वहीं, नालंदा जिला के हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ में स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। इसके साथ ही इस मामले की जांच को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में SIT का हुआ गठन।  यह टीम इस पूरे मामले की जांच कर डीजीपी को अपना रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। उन्होंने  बताया कि अब तक 130 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सद्भावना यात्रा के माध्यम से स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।


इसके साथ ही बिहारशरीफ में कई तरह की अफवाहें भी लोगों के बीच फैल रही है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से  एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है। पुलिस ने 5 अफवाह और उसके तथ्यों को जारी किया है।  जिसमें कहा गया है कि, शोभा यात्रा के दौरान किसी महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ की कोई घटना नहीं हुई। किसी भी महिला, पुरुष, बच्चे के लापता होने की कोई शिकायत अब तक नहीं आई है।

बसों से एक धर्म विशेष के व्यक्तियों को उतारकर क्षति पहुंचाई जा रही है? इस पर पुलिस ने तथ्य जारी किया, इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी कोई भी प्राइवेट या सरकारी बस के ड्राइवरों से नहीं मिली है।जिले में हिंसक घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर पुलिस ने तथ्य जारी किया, जिले में अभी तक सिर्फ 1 व्यक्ति की मौत 31 मार्च के बाद की घटनाओं में हुई है। बिहारशरीफ और उसके अगल-बगल के किसी भी इलाके में हुए हिंसक घटनाओं के कारण किसी ने भी पलायन नहीं किया है।


इधर, आज भी बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवा शुक्रवार से ही बंद हैं। बच्चों के स्कूल-कोचिंग को भी चार अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, आज से दोपहर 2 बजे तक दुकानें  भी खुलेंगी। इसके साथ ही  केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं। केंद्र ने बिहार में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की दस बटालियनें भेजी हैं।