ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

मौसम विभाग का अलर्ट: बिहार में 19 से 22 मार्च तक आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग का अलर्ट: बिहार में 19 से 22 मार्च तक आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी

18-Mar-2024 09:37 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में 19 से 22 मार्च तक आंधी तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वही अगले तीन घंटे के अंदर जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर में भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। 


मौसम विभाग की माने तो एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर झारखंड से ओडिशा होकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक गुजर रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसत 3.1 किमी ऊपर उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में स्थित है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी असम और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर स्थित है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से औसत 5.8 अपनी धुरी पर 30° उत्तर अक्षांश 68° पूर्व देशांतर में मौजूद है। मौसम विभाग ने वर्षा का पूर्वानुमान एवं मेघगर्जन/वज्रपात / आंधी (तेज हवा 30-40 कि.मी./घंटे) के लिए चेतावनी दी है। 


उपरोक्त मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से राज्य में आद्रता में वृद्धि होने से दिनांक 19 मार्च से 22 मार्च 2024 की अवधि 3617 के दौरान राज्य में अनेक स्थानों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है, विशेष कर इस दौरान दक्षिण एवं पूर्व बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (10-30 मिलीमीटर) होने की संभावना है। 


19 मार्च से 21 मार्च की अवधि के दौरान दक्षिण एवं पूर्व बिहार के कुछ स्थानों जबकि शेष भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन के साथ क्ज्रपात एवं सतही हवा की गति झोंको के साथ 30-40 कि.मी./घंटे रहने की भी संभावना है। वज्रपात से जान-माल एवं पशु हानि की संभावना, फसलों एवं फलदार वृक्षों को नुकसान, झुग्गी झोपड़ी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है। 


बारिश और बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर लोगों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह मौसम विभाग ने दी हैं। वही यह भी कहा है कि पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, क्योंकि ये बिजली के सुचालक होते हैं। वही किसान भाइयों को ख़राब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित करने की सलाह दी गयी है। 


वही रांची में आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। रांची में अचानक बारिश होने लगी। रांची में 21 मार्च तक बारिश के आसार हैं। इसे लेकर  मौसम विभाग ने बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही  19 मार्च को रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि 22 से 24 मार्च तक मौसम साफ रहेगा।