शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
03-Jun-2022 07:38 AM
By
PATNA: बिहार में इस वक़्त पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव लगातार बने होने की वजह से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून भी बिहार की तरफ तेजी से बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो, दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल के उत्तर पश्चिम की खाड़ी, उत्तर पूर्व के कई हिस्सों से होते हुए मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के जयदरतर हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्णिया जिले में मानसून का 13 से 15 जून के बीच पहुंच जाएगा। इसके बाद पूरे राज्य में मानसून की मजबूत स्थिति बने होने के साथ अच्छी बारिश के आसार हैं।
24 घंटों के बीच 15 जिलों में बारिश
बिहार में अभी पश्चिम बंगाल, असम होते हुए एक ट्रफ रेखा और चक्रवाती परिसंचरण का केंद्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के बीच 15 जिलों में बारिश के आसार हैं। इनमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार जिले के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली और हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। मौसम के प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने के असार है। शेष भागों का मौसम सामान्य बना रहेगा। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
इन सभी जगहों पर होगी बारिश
प्रदेश के रोहतास जिले के चेनारी में 42.4 मिमी, पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 42 मिमी, पटना के विक्रम में 14.2 मिमी, गया के टिकारी में 26.8 मिमी, सारण के मसरख में 10.4 मिमी, पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 26.2, पटना के बिहटा में 24 मिमी, जहानाबाद में 19.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 15.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 12 मिमी, शेखपुरा के अरियारी में 11.2 मिमी, बक्सर के सिमरी में 9.8 मिमी, बक्सर के इटराही में 9.8 मिमी बारिश के असार है। जबकि गुरुवार को 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास के डेहरी प्रदेश का गर्म शहर रहा। वहीं, राजधानी के ज्यादातर तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि के साथ यह 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है।
शहरों का अधिकतम तापमान