ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बिहार उपचुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी, विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध, मात्र 5 लोगों के साथ ही कैंपेन करेंगे नेता

बिहार उपचुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी, विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध, मात्र 5 लोगों के साथ ही कैंपेन करेंगे नेता

06-Oct-2021 05:46 PM

By

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बिहार में उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी किया हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गये दिशा निर्देश के अनुसार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। 


 बिहार में उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी किया हैं। जिसके तहत विधानसभा के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कुल 602 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। चुनाव को लेकर  5 लोगों के साथ ही डोर टू डोर कैंपेन करना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। 


बुधवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने निर्वाचन विभाग सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।


 एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव एजेंट व मतगणना एजेंट की समय पर तैनाती करने को कहा गया है। ऐसा नहीं किया गया तो चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर कितने टेबल लगेंगे इसकी पूर्व सूचना लिखित में उम्मीदवारों को दी जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशी उन टेबलों पर मतगणना एजेटों को तैनात करेंगे।

 

आपको बता दें कि इन दोनों सीटों पर जेडीयू का कब्जा रहा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू विधायक शशि भूषण हजारी के निधन के बाद खाली हुई थी. इसके बाद तारापुर विधानसभा सीट पूर्व मंत्री और जेडीयू के एमएलए मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई. इन दोनों सीटों पर एनडीए की ओर से जेडीयू के कैंडिडेट खड़े हुए हैं.


जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग उम्मीदवारों को टिकट दिया है.गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा. इन दोनों सीटों के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.


आठ अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 16 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 5 नवंबर से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.