HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान
07-Apr-2024 09:38 AM
By First Bihar
ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब एक मामला आरा से निकलकर सामने आया है। जहां एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई है। हालांकि इस व्यक्ति को अपराधियों की तरफ से गोली मारी गई है या इसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के भोजपुर जिले में व्यक्ति की गोली लगने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। यह पूरा मामला भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव का है। जहां आज अहले सुबह बखोरापुर गांव निवासी स्व. रामाधीर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र शैलेश सिंह की घर के बाहर खून से लथपथ लाश मिली है। वही लाश के बगल में एक दोनाली बंदूक भी पड़ा था। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या, यह बता पाना अभी मुश्किल है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए शैलेश सिंह के छोटे भाई अजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट पर भाई की मौत पर दुख जताते हुए यह लिखा है कि मेरे पिता समान बढ़े भाई शैलेश सिंह ग्राम बखोरापुर की गोली लगने से मौत हो गई है। मन बहुत दुखी है। अब उनकी किसी ने हत्या की है या यह आत्महत्या का मामला है, अभी यह साफ़ नहीं है ?
उधर, ग्रामीणों के अनुसार घर के गेट के बाहर दोनाली बंदूक़ के साथ सुबह 5 बजे शैलेश सिंह गिरे हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद ग्राम बखोरापुर में ही उनका दाह संस्कार होगा। वहीं, सूत्रों की माने तो मृतक शैलेश सिंह खाने के बहुत ही शौकीन थे और उनका शुगर लेवल काफी हाई रहता था। उनके घर के लोग उन्हें बराबर परहेज करने की हिदायत देते थे। तब शैलेश सिंह सबसे यही कहा करते थे कि जिस दिन मेरे शरीर में तकलीफ होगी, उस दिन मैं खुद को गोली मार लूंगा। मृतक शैलेश सिंह की तीन बेटी और दो बेटा हैं। जिसमें अभी छोटे बेटे की शादी नहीं हुई है। वहीं घटना के बाद से बड़हरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।