ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

बिहार: ट्यूशन के बहाने नाबालिग बच्चियों को घर पर बुलाकर करता था गंदा काम, केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर हुआ फरार

 बिहार: ट्यूशन के बहाने नाबालिग बच्चियों को घर पर बुलाकर करता था गंदा काम, केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर हुआ फरार

22-Feb-2022 02:25 PM

By

JAMUI: गुरु शिष्य का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है। इन्हें मां बाप से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। वे बच्चों को जीवन की राह दिखाते हैं। पढ़ना लिखना सिखाते और उनके भविष्य को संवारने का काम करते हैं। लेकिन बिहार के जमुई जिले में इस रिश्ते को शर्मसार करने का काम एक टीचर ने किया है। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान मासूम बच्चों के साथ गंदा काम करते हुए बच्चों को सेक्स के लिए प्रेरित करने का मामला सामने आने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है।


जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है जहां 23 साल का शिक्षक अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन बढ़ाया करता था। टीचर की गंदी हरकत से परेशान नाबालिग बच्चियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने और यौन उत्पीड़न किए जाने का खुलासा होते ही पीड़ित 9 बच्चियों के परिजनों ने इस बात की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज करायी। बता दें कि सभी 9 बच्चियां दलित समाज से आती हैं। परिजनों ने आरोपी सिंटू कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज थाने में दर्ज शिकायत के बाद जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची लेकिन वह मौके से फरार हो गया।


बताया जाता है कि सिंटू कुमार गांव के छोटे-छोटे बच्चों को अपने घर पर ही ट्यूशन पढ़ाया करता था। वह इस दौरान नाबालिग बच्चियों के साथ गंदा और अश्लील काम करता था। गांव की कई मासूम बच्चियों के साथ वह गंदा काम कर चुका था। इस बात का खुलासा तब जब एक बच्ची ने अपनी मां से कहा कि वह ट्यूशन पढने नहीं जाएगी सिंटू सर गंदा काम करते हैं। ट्यूशन पढ़ने के लिए जो बच्चियां जाती थी उन सभी की उम्र 5 साल से 8 साल के बीच है। बच्चियों ने बताया कि सिंटू सर सभी को छूट्टी दे देते थे और किसी एक को रुकने के लिए कहते थे। जब सभी चले जाते थे तब फिर गंदी हरकते करते थे। 


यह सब कई महीनों से चल रहा था। एक बच्ची ने जब यह बात अपने माता-पिता को बताया तो उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब धीरे-धीरे इस तरह की शिकायत करने वाली बच्चियों की संख्या बढ़ गयी तब परिजन आक्रोशित हो गये और सिंटू कुमार के घरवालों से शिकायत करने पहुंच गये लेकिन उसके परिवारवालों ने बच्चियों के परिजनों की बात को गलत बताते हुए मारपीट पर उतारु हो गये और धमकी देने लगे। जिसके बाद बच्चियों के परिजन लक्ष्मीपुर थाना पहुंच गये और आरोपी सिंटू कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। बच्चियों के परिजन आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे है। वही केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर गयी थी लेकिन वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।