ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

बिहार : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही करा दी पति की हत्या, दो पतियों की पहले हो चुकी है संदेहास्पत मौत, प्रेमी को बताती थी भाई

बिहार : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही करा दी पति की हत्या, दो पतियों की पहले हो चुकी है संदेहास्पत मौत, प्रेमी को बताती थी भाई

31-Mar-2022 04:54 PM

By

NALANDA : नालंदा में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी थी। मृतक शख्स दिल्ली में रहता था और होली के मौके पर अपने घर आया था। इसी दौरान पत्नी ने हत्या की साजिश रच डाली। बताया जाता है कि आरोपी पत्नी की इससे पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों पतियों की मौत भी संदेहास्पद हालत में हो गई थी।


दरअसल, बीते 25 मार्च को अपराधियों ने राजीव राम की हत्या कर शव को बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के भदौर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। 26 मार्च को भदौर थाना पुलिस ने राजीव का शव बरामद किया था। शव को अज्ञात मान कर पुलिस ने दो दिनों बाद उसे दफन कर दिया था। 29 मार्च को मृतक की तस्वीर के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की। जिसके बाद चंडी थाने की पुलिस ने भदौर थाना से संपर्क कर छानबीन शुरू कर दी थी।


बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी गुड़िया का प्रेम प्रसंग बचपन से ही उसे गांव के रहने वाले संजीव कुमार के साथ था। गुड़िया प्रेमी संजीव के साथ हरनौत में किराए के मकान में रहती थी जबकि उसका पति राजीव राम दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। गुड़िया राजीव के बड़े भाई की शाली थी जिससे राजीव ने प्रेम विवाह किया था। राजीव से पहले भी गुड़िया की दो शादियां हुई थी और दोनों पतियों की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई थी।


होली के मौके पर जब राजीव राम गांव आया तो उसे अपनी पत्नी के चाल चलन की जानकारी मिली। जिसके बाद राजीव पत्नी गुड़िया को हरनौत से अपने गांव तुलसी गढ़ ले आया। इससे नाराज होकर गुड़िया ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति के हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने चंडी थाना क्षेत्र के तुलसी गढ़ गांव निवासी राजीव राम की हत्या के मामले में उसकी पत्नी गुड़िया कुमारी, उसके प्रेमी संजीव कुमार तथा संजीव के दोस्त अटल पांडेय को पटना के भदौर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों से पूछताछ चल रही है।