BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
26-Mar-2022 03:58 PM
By Tahsin Ali
PURNEA : संपत्ति, खेत, खलिहान, घर और जायदाद का बंटवारा तो सभी ने सुना होगा लेकिन पूर्णिया में पति के बंटवारे का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। मामला तब सामने आया जब पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने पति को लेकर दो पत्नियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर अपना फैसला सुनाया। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र फैसला सुनाया है कि पति महीने में 15 दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा जबकि 15 दिन दूसरी बीवी के साथ। परामर्श केंद्र ने यह भी निर्देश दिया है कि पति दोनों पत्नियों को अलग-अलग घर में रखेगा और उनका भरण पोषण करेगा। परामर्श केंद्र के इस अनोखे फैसले के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
दरअसल, दूसरी पत्नी ने यह आरोप लगाया था कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोरियारी बस्ती निवासी पति ने उससे पहले से शादीसुदा होने की बात छिपाकर उससे शादी कर ली, पहली पत्नी से उसके 6 बच्चे भी हैं। सच सामने आने के बाद जब दूसरी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो पति उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा और घर से निकाल दिया। वहीं दूसरी तरफ पति का कहना था कि दूसरी पत्नी पहली पत्नी के बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करती है, इसलिए उसे घर ले निकाल दिया था।
पूरी बात सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने पति और दोनों पत्नियों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में दोनों से बांड भरवाया गया। तय समझौते के तहत पति 15 दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा जबकि महीने के 15 दिन दूसरी बीवी के साथ। पति को दोनों पत्नियों को अलग-अलग घर में रखना होगा। उसे दोनों पत्नियों का भरण-पोषण करना होगा और भविष्य में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिसके बाद दोनों पत्नियां खुशी-खुशी पति के साथ वापस अपने घर लौट गईं।
बता दें कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 32 मामलों की सुनवाई की गई। 6 मामलों में पति-पत्नी को समझा-बुझाकर विदा किया गया। वहीं दो मामलों में लाख समझाने के बावजूद जब पति-पत्नी मिलने को तैयार नहीं हुए तो उन्हें थाना अथवा कोर्ट जाने का सुझाव दिया गया। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की संयोजिका किरण बाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति, रविंद्र शाह, बबीता चौधरी, जीनत रहमान और प्रमोद जायसवाल ने दोनों पत्नियों और पति की सहमति के बाद यह फैसला सुनाया।