BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
16-Jan-2022 08:01 PM
By
SIWAN: बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित जिले सिवान से दो युवकों को उठा ले जाने के मामले मे दोनों राज्यों की पुलिस के बीच ठन गयी है. बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि ये एफआईआर नहीं है बल्कि सनहा है. उधर यूपी पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है.
दरअसल मामला दो युवकों की गिरफ्तारी का है. सीवान में उत्तर प्रदेश की पुलिस रविवार की सुबह नाटकीय तरीके से पहुंची. अहले सुबह चार बजे सिवान के रघुनाथपुर यादव टोला में बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर सिविल ड्रेस में आधे दर्जन लोग पहुंचे थे और दो युवकों विशाल यादव और राहुल यादव अपने साथ लेकर चले गये. सिवान पुलिस कह रही है कि सादे लिबास में आये लोग यूपी पुलिस के जवान और अधिकारी थे. उन्होंने स्थानीय पुलिस को बगैर कोई जानकारी दिये ये कार्रवाई की है. लिहाजा उनके खिलाफ सिवान की रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सनहा दर्ज किया है.
युवकों को उठा ले जाने से मच गया हंगामा
दरअसल रघुनाथपुर यादव टोले में जब सुबह के चार बजे बोलेरो गाडी से आधे दर्जन लोग पहुंचे तो सारे लोग सो रहे थे. उन लोगों ने मोद नारायण यादव औऱ हरेराम यादव के घरों को खुलवाया. घर के लोगों ने पूछा तो बताया कि वे यूपी पुलिस से है. फिर मोद नारायण के बेटे विशाल औऱ हरेराम के बेटे राहुल यादव को अपने कब्जे में ले लिया. फिर दोनों को अपने साथ बोलेरे मे बिठाकर चलते बने. उसके बाद गांव के लोगों ने रघुनाथपुर थाने से संपर्क किया तो थाने के हाथ पैर फूल गये. चूंकि यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस को कोई खबर नहीं दी थी लिहाजा प्रथम दृष्टया ये मामला अपहरण का लगने लगा.
मामला संवेदनशील था लिहाजा रघुनाथपुर के थानेदार ने जिले के बडे पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. उनका निर्देश मिलने के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है. थानेदार दयानंद ओझा ने बताया कि किसी भी दूसरे राज्य की पुलिस जब आती है तो स्थानीय पुलिस को सूचना देती है. उसके बाद ही गिरफ्तारी या छापेमारी की जाती है. लेकिन इस मामले में यूपी की पुलिस ने कोई जानकारी ही नहीं दी थी. लिहाजा उनके खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है.
यूपी पुलिस ने कहा जानकारी दी थी
उधर उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर थाना के थानेदार तहसीलदार सिंह से फोन पर बताया कि रघुनाथपुर थाने को जानकारी देकर छापेमारी की गयी थी. सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में सचिन रस्तोगी नाम के एक युवक को पकड़ा है. उसका ननिहाल सिवान के रघुनाथपुर में है. सचिन रस्तोगी से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर रघुनाथरपुर में छापेमारी की गयी और विशाल यादव और राहुल यादव को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.