ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बिहार: परिवार शादी में गया तो बिगड़ी भाई की नीयत, बदमाशों के साथ मिलकर लूट लिया अपना ही घर

बिहार: परिवार शादी में गया तो बिगड़ी भाई की नीयत, बदमाशों के साथ मिलकर लूट लिया अपना ही घर

03-Feb-2023 06:04 PM

By BADAL ROHAN

PATNA: पटना पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। बीते 26 जनवरी को एक कारोबारी के घर से करीब 30 लाख की संपत्ति की लूट हो गई थी। वारदात वाले दिन पीड़ित कारोबारी और उनका पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। कारोबारी के घर में नहीं होने की जानकारी मिलते ही पड़ोसी ने ही लूट की साजिश रच दी और तीन घंटे में ही पूरा घर लूट लिया। लूट की इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का मौसेरा भाई था। घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ला की है।


दरअसल, एल्युमिनियम कारोबारी मिथिलेश जायसवाल के घर 26 जनवरी को हुई लूट कांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लूट के इस वारदात को एलुमिनियम कारोबारी के मौसेरे भाई विनोद कुमार ने अपराधियों के साथ मिल कर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में विनोद कुमार के साथ अन्य पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस लूट के मामले में दो महिलाएं भी शामिल थीं। 


बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से 100 ग्राम आभूषण, 1 किलो चांदी का आभूषण, 2 लाख 70 हजार कैश के साथ दो मोबाइल बरामद किया है। पूरे मामले पर पटना पूर्वी के सिटी एसपी संदीप कुमार ने बताया कि, 26 जनवरी की देर रात कारोबारी मिथिलेश जायसवाल के घर भीषण लूट कांड हुई थी जो कि उनके अपने मौसेरे भाई और पड़ोसी विनोद कुमार ने किया था। जिसमें उसने अपराधियों की मदद भी ली थी। 


सिटी एसपी ने बताया कि कारोबारी का परिवार जब शादी समारोह में शामिल होने सगुना मोड़ चले गए। तभी उनके मौसेरे भाई विनोद कुमार उर्फ बालों ने अपराधियों से संपर्क किया और महज 3 घंटे के अंदर ही भीषण लूट कांड की घटना को अंजाम दे दिया।कारोबरी ने घर पर पहरा देने के लिए तीन मजदूरों को रखा था जिसे अपराधियों ने हथियार दिखा कर डरा दिया। साथ ही सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी गोविंद कुमार उर्फ गुम्मा और विजय कुमार उर्फ कादर खान कुख्यात अपराधी हैं, जो पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।


लूट की खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण किसी अपराधी की पत्नी और उनके संबंधी को रखने के लिए दे दिया था। उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी ने बताया की लूट का स्वर्ण आभूषण कुछ सोनार को भी बेंचे गए हैं। आभूषण खरीदने वाले कुछ सोनार के नाम सामने आए हैं। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस लूटे गए अन्य स्वर्ण आभूषण की बरामदगी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।